scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung Galaxy Watch Active 2 लॉन्च, जानें खासियत

काफी लीक्स और टीजर्स के बाद सैमसंग Galaxy Watch Active 2 को लॉन्च कर दिया गया है. लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है, हालांकि फीचर्स काफी सारे नए हैं. इस स्मार्टवॉच में कई नए फीचर्स जैसे बेजल कंट्रोल्स, बेटर ऑटोमैटिक एक्टिविटी ट्रैकिंग, वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और सीमलेस स्पॉटीफाई इंटीग्रेशन शामिल किए गए हैं. सैमसंग की ओर से इसमें दो मटेरियल और साइज का चॉइस भी दिया गया है. साथ ही यहां ग्राहकों को कस्टमाइज्ड वॉच फेस और ढेरों स्ट्रैप्स का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें कुछ बाजारों में ECG का भी फीचर इस स्मार्टवॉच के साथ ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

Flipkart सेल: Honor के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 11 हजार तक की छूट

Huawei के सब-ब्रांड Honor द्वारा फ्लिपकार्ट पर नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन ऑफर्स की घोषणा की गई है. इस सेल की शुरुआत 8 अगस्त से होगी और ये 10 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को HONOR 20, HONOR 20i, HONOR Play, HONOR 10 lite, HONOR 8X और HONOR 8C जैसे स्मार्टफोन्स पर 11,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहक ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.

Redmi Note 7S, Note 7 Pro का एक नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Redmi Note 7 सीरीज भारत में पॉपुलर हो रहा है. कंपनी ने संभावित कस्टमर्स को और भी लुभाने के लिए इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. भारत में अब तक Redmi Note 7S और Redmi  Note 7 Pro मिलते हैं. आपको बता दें कि Redmi Note 7 को भारत में बंद कर दिया गया है.

Nokia के 5 कैमरों वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 3 हजार की छूट

Nokia ने पिछले महीने ही भारत में अपने 5 कैमरों वाले स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लॉन्च किया था. भारत में इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल Amazon इंडिया की साइट पर इस स्मार्टफोन को 46,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है.

Advertisement

क्या BSNL का ये कदम ग्राहकों को रास नहीं आएगा?

रिलायंस जियो और बाकी प्राइवेट कंपनियों से मुकाबले के बीच हाल फिलहाल में BSNL ने काफी आक्रामकता के साथ प्लान्स में बदलाव किया था और नए प्लान्स को भी लॉन्च किया था. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स के साथ OTT सर्विसेज के फ्री सब्सक्रिप्शन को भी देना शुरू किया था. साथ ही कंपनी द्वारा BSNL प्रीपेड प्लान्स के साथ एडिशनल डेटा भी ग्राहकों को दिया जा रहा था. हालांकि अब कंपनी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो शायद ग्राहकों को रास नहीं आएगा.

Advertisement
Advertisement