यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
13 लाख के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स जब्त, ऐसे करें नकली की पहचान
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कहा है कि दिल्ली के गफ्फार मार्केट से 13 लाख रुपये के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने गफ्फार मार्केट के सप्लायर के पास प्रोडक्ट्स सीज किए हैं.
BSNL ने इन दो प्रीपेड प्लान्स की घटाई वैलिडिटी, ये तीन हुए बंद
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने जिन दो प्लान्स की कीमत घटाई है वो प्लान्स 29 रुपये और 47 रुपये वाले हैं. इस बदलाव के अलावा कंपनी ने 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले तीन प्लान्स को भी बंद करने का फैसला किया है. इन प्लान्स को सारे टेलीकॉम सर्किलों में बंद कर दिया गया है.
Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान्स हुए लाइव, यहां देखें लिस्ट
Reliance जियो ने नए 'ऑल-इन-वन' प्लान्स को आज से लागू कर दिया है. जियो ने इस हफ्ते जारी किए गए एक प्रेस स्टेटमेंट कहा था कि ग्राहकों को कंपनी नए प्लान्स में 300 प्रतिशत तक एडिशनल बेनिफिट्स देगी. नए प्लान्स की कीमत 129 रुपये से लेकर 2,199 रुपये तक है. ये नए प्लान्स आज यानी 6 दिसंबर से जारी कर दिए गए हैं. इन प्लान्स को जियो की आधिकारिक वेबसाइट और जियो ऐप में देखा जा सकता है.
फ्यूचर iPhone से हटा लिए जाएंगे सभी पोर्ट्स, आएगा iPhone SE2!
Apple अपने फ्यूचर iPhone में कोई पोर्ट नहीं देगा. मशहूर ऐपल अनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने एक बार फिर से ऐपल के फ्यूचर आईफोन को लेकर एक बड़ी बात कही है. आम तौर पर Ming-Chi Kuo के ऐपल आईफोन को लेकर किए गए प्रेडिक्शन सही होते हैं.
डुअल रियर कैमरे के साथ Nokia 2.3 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Nokia 2.3 को गुरुवार को Cairo में लॉन्च कर दिया गया. HMD ग्लोबल की ओर से ये लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने Nokia 2.3 को एक कैमरा और इंटरटेनमेंट फोकस्ड फोन बताया है. इसके रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और यहां डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.