scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फोन से फेसबुक का ऐप डिलीट कर रहे हैं यूजर्स, 25% का मोहभंग

फेसबुक-कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल का असर फेसबुक पर दिख रहा है. एक नई स्टडी के मुताबिक चार लोगों में से एक से ज्यादा यूजर ने फेसबुक डिलिट किया है. ये आंकड़े मोबाइल से फेसबुक ऐप डिलीट करने का है, ना कि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का.

YouTube Originals भारत में शुरू, पेड सर्विस की तैयारी

YouTube ओरिजिनल की शुरुआत भारत में कर दी गई है. फिलहाल ये सर्विस फ्री है और इसमें ये एड सपोर्टेड है. गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी ने जानकारी दी है कि YouTube (YT) ओरिजिनल के लिए सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के लिए घोषणा की जानी अभी बाकी है. अभी तक इसके लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

25MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V11 Pro लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन V11 Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये रखी है. V11 Pro भारत में फिलहाल सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन डैजलिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से सेल किया जाएगा.

अगले दो iPhone के ये होंगे नाम, कंपनी बदलेगी Plus का ट्रेंड

12 सितंबर को अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल नए आईफोन लॉन्च करेगी. हाल ही में iPhone XS की मार्केटिंग इमेज लीक हुई थी. इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. अब जैसे जैसे वक्त नजदीक आ रहा है नए आईफोन के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने आ रही हैं.

तेजी से गिरेगी आपके iPhone की वैल्यू, ये है वजह

इसी महीने 12 को ऐपल का इवेंट है और इस दौरान आईफोन सहित कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. तीन नए आईफोन की उम्मीद की जा रही है. इसी बीच फोन ट्रेड कंपनियों ने खरीदारों को पुराने आईफोन को लेकर आगाह करना शुरू किया है. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन ट्रेड कंपनियों ने खरीदारों से पुराने आईफोन अभी से ही बेचने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement