यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
फेसबुक एक नए ऐप की टेस्टिंग कर रहा है जो डेवेलपिंग कंट्रीज के लिए है. Discover नाम के इस ऐप के जरिए कंपनी फ्री ब्राउजिंग डेटा देगी. इसके लिए फेसबुक लोकल टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करेगी.
11 मई को भारत में लॉन्च होंगे Realme के दो नए स्मार्टफोन्स
Realme ने अपनी Narzo 10 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज को 11 मई को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेज दिया है. ये एक ऑनलाइन इवेंट होगा. लॉन्च की नई तारीख सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में थोड़ी बहुत छूट देने के बाद आई है. रिलयमी इस सीरीज के तहत Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. सबसे पहले इस सीरीज को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था. हालांकि, लॉन्चिंग कोरोना लॉकडाउन के चलते बार-बार टलती रही.
Facebook ने बनाया अपना सुप्रीम कोर्ट, विवादित पोस्ट पर लेगा आखिरी फैसला
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक इंडिपेंडेट बोर्ड का ऐलान किया है जो ये तय करेगा कि किस तरह के कॉन्ट्रोवर्सियल कॉन्टेंट फेसबुक से हटाए जाएं. ये बोर्ड कॉन्टेंट मॉडरेशन पर काम करेगी.
Motorola के फोल्डेबल फोन की बिक्री 8 मई से, 10 हजार कैशबैक का ऑफर
फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक, Motorola Razr 2019 स्मार्टफोन को आखिरकार शुक्रवार 8 मई को सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने लगभग पिछले दो बार से इसकी सेल को पोस्टपोन किया था. अगर आप लेटेस्ट मोटोरोला Razr 2019 डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. हालांकि, ये ऑफर केवल सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ही लागू होगा. फिलहाल हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है.
फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर ऐसे लें आरोग्य सेतु की सेवा, JioPhone में जल्द
भारत सरकार ने पिछले महीने अपने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को लॉन्च किया था. इसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डेवलप किया है. इस ऐप का लक्ष्य कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है. अब तक ये ऐप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब फीचर फोन्स और लैंडलाइन यूजर्स को कवर करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) को लॉन्च किया है.