scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

जानें Mi A1 की तुलना में कितना बदला गया Xiaomi का नया Mi A2

Xiaomi ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Mi A2 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Mi A1 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है. आइए जानते हैं पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में क्या-क्या बदला है.

Xiaomi का दमदार स्मार्टफोन Mi A2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Mi A2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे भारत में 4GB+64GB में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन भारत में Mi A1 के बाद दूसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है. कंपनी ने सबसे बड़ी खूबी के रूप में इसके कैमरे को बताया है.

Advertisement

टोयोटा Etios Liva का ये खास एडिशन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने Etios Liva हैचबैक का एक नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट पेश किया है. इसका नाम Dual-Tone Liva लिमिटेड एडिशन रखा गया है. पेट्रोल वेरिएंट के लिए कंपनी ने इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. वहीं Dual-tone Liva के डीजल वेरिएंट की कीमत 7.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

फेस रिकॉग्निशन पर गूगल का नया पेटेंट, हो सकती है परेशानी

टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने एक पेंटेट अप्रूव कराया है जो सोशल मीडिया के साथ फेशियल रिकॉग्निशन को लेकर है. लोगों के चेहरे पहचानने के लिए ऐसा किया जा रहा है. अगर आप रिवर्स इमेज सर्च समझते हैं तो आप इसे उसका विस्तार समझ सकते हैं.

सबसे पहले ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आएगा गोरिल्ला ग्लास 6

ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी कॉर्निंग इनकॉर्पोरेटेड ने घोषणा की कि उसके लेटेस्ट कवर ग्लास टेक्नोलॉजी गोरिल्ला ग्लास 6 को अपनाने वाला पहला निर्माता ओप्पो है.

Advertisement
Advertisement