scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

दिल्ली के इस शख्स ने खरीदा स्मार्टफोन, बदले में मिले ट्रक भरकर 600 गिफ्ट्स

कहते हैं जब ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ठीक ऐसा ही हुआ दिल्ली के 24 वर्षीय शेखर के साथ. शेखर ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि एक फोन खरीदने के बदले उन्हें 600 गिफ्ट्स मिल जाएंगे. वो भी ऐसे गिफ्ट्स जिनकी कीमत 80,000 रुपये तक है.

Google ने हटा दिए ये 22 ऐप्स, कहीं आपके फोन में तो नहीं?

सिक्योरिटी ऐप्स बनाने वाली साइबर सिक्योरिटी कंपनी Sophos द्वारा एक लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 22 ऐप्स को डिलीट कर दिया है. ये ऐप्स किसी कम्प्यूटर या मोबाइल वायरस की तरह खतरनाक थे. इनमें एक बैकडोर बनाया गया था जो विज्ञापन के जरिए फ्रॉड करने में मदद करता था.

Advertisement

WhatsApp पर भूल कर भी न भेजें ऐसे वीडियो, बंद हो सकता है अकाउंट

वॉट्सऐप ने कहा कि उसके मैसेंजिंग ऐप पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की कोई जगह नहीं है और वह ऐसी कंटेंट्स को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाता रहा है. इसमें यूजर्स की शिकायत के आधार पर अकाउंट्स बंद करना भी शामिल है. 

UM की इस बाइक का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 1.95 लाख रुपये

UM मोटरसाइकिल्स ने भारत में Renegade Commando Classic के कार्ब्युरेटर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

सस्ते में बिक रहे हैं Huawei के स्मार्टफोन्स, यहां से खरीदें

Huawei ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. ग्राहक घटी हुई कीमत में इन स्मार्टफोन्स को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. चीनी टेक दिग्गज ने अपने Huawei Nova 3i, Huawei P20 Lite और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. वहीं Huawei Nova 3 पर अतिरिक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement