scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme X50 5G-मास्टर एडिशन लॉन्च, मिलेगा डुअल सेल्फी कैमरा

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार Realme X50 5G को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है. ये कंपनी का पहला फोन है जो कंपनी के नए Realme UI पर चलेगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा और फ्रंट में पिल शेप वाले मॉड्यूल में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. रियलमी ने Realme X50 5G का मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है.

Advertisement

OnePlus ने पेश किया कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन, छुप जाते हैं रियर कैमरे

Oneplus ने अपने कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन को CES 2020 के दौरान पेश कर दिया है. इस पहले वनप्लस कॉन्सेप्ट फोन को McLaren के साथ साझेदारी में बनाया गया है. दावे के मुताबिक OnePlus Concept One पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल दिया गया है. जो कैमरे को दिखाने/छुपाने के लिए पारदर्शी या अपारदर्शी हो सकता है. कंपनी का दावा है कि ऐसा होने में महज 0.7 सेकेंड्स का समय लगता है. जोकि कैमरे के पूरी तरह से ऐक्टिवेट होने से भी फास्ट है.

Amazon पर Vivo की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

ऐमेजॉन पर Vivo कार्निवल सेल की शुरुआत हो गई है. सेल में वीवो के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वीवो की ये सेल 9 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी. लिमिटेड टाइम प्राइस कट के अलावा ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये तक डिस्काउंट और ढेरों फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. सेल में Vivo U10 के बेस वेरिएंट को 8,490 रुपये में और Vivo U20 को 10,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट: iPhone XR, iPhone 11 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon इंडिया पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. ये चार दिवसीय सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव है और ये 11 जनवरी तक जारी रहेगी. सेल के दौरान Amazon द्वारा कुछ ऐपल डिवाइसेज पर बेहतर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें iPhone XR और iPhone XS भी शामिल है. यहां देखें ऐपल डेज सेल पर मिल रहे डिस्काउंट्स.

Amazon: ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट, यहां देखें

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया पर 'Oppo Fantastic Days’ सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत 6 जनवरी को हुई थी, जोकि 10 जनवरी तक जारी रहेगी. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि सेल में ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement