यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi की सेल में सस्ते मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट्स, देखें लिस्ट
Xiaomi द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाते हुए इंडिपेंडेंस सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल का आयोजन शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया गया है. इसकी शरुआत 7 अगस्त को हुई है और ये सेल 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान शाओमी द्वारा फ्लैट डिस्काउंट के अलावा Patym UPI के साथ शॉपिंग करने वाले बायर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. शाओमी के जिन प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं उनमें Mi बैंड्स, Mi ईयरफोन्स और कई और प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
चीनी गेमिंग स्मार्टफोन मेकर ब्लैक शार्क ने इस साल की शुरुआत में Black Shark 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान स्पेशल डिस्काउंट दे रही है. फ्लिपकार्ट नेशनल डेज सेल का आयोजन ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर किया गया है. यहां सेल में और भी ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
Realme के तीन स्मार्टफोन्स में मिलेगा 64MP कैमरा, दिवाली से पहले लॉन्चिंग
Realme भारत में दिवाली से पहले अपने 64MP क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये जानकारी कंपनी के कैमरा इनोवेशन इवेंट के दौरान दी गई, जिसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. इवेंट के दौरान कंपनी ने जानकारी दी कि अपकमिंग क्वॉड कैमरा टेक्नोलॉजी को दिवाली से पहले एक नहीं बल्कि तीन रियलमी स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा. इसमें रियलमी सीरीज, रियलमी प्रो सीरीज और रियलमी एक्स सीरीज शामिल हैं.
BSNL ने बदला अपना ये प्रीपेड प्लान, अब मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने एक लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी अब इस प्लान में पहले से ज्यादा वैलिडिटी दे रही है. BSNL का 1,699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी के पॉपुलर प्लान्स में से एक है. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं. इस प्लान में पहले 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, हालांकि अब थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी.
11,699 रुपये में मिल रहा है Realme 3 Pro, क्या इसे खरीदना चाहिए?
Flipkart द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नेशनल शॉपिंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत 8 अगस्त को हुई है और ये 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. कुछ स्मार्टफोन्स जिनमें डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनमें Google Pixel 3a, Redmi Y3, Poco F2, Realme 3 Pro और Realme 2 Pro का नाम शामिल है. यहां ऐसे ही कई और स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन एक बेस्ट ऑफर Realme 3 Pro पर भी दिया जा रहा है.