scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

घटी हुई कीमत में बिक रहा है iPhone XR, यहां जानें नई कीमत

हाल ही में कई ऐसी रिपोर्ट्स थीं जहां बताया गया था कि iPhone के लेटेस्ट लाइनअप की बिक्री कम होन से ऐपल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब जानकारी मिली है कि iPhone XR को भारत में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए घटी हुई कीमत पर बेचा रहा है. iPhone XR की बिक्री अब 70,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है. ये कीमत 64GB वाले बेस वेरिएंट के लिए है. हालांकि आपको ऐपल ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में कटौती नहीं की है.

Advertisement

Twitter CEO का संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter के सीईओ और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से फिलहाल मना कर दिया है. ट्विटर के अधिकारियों को लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति द्वारा समन किया गया था. ये समिति इंफॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी के लिए बनाई गई है. समिति अधिकारियों से सोशल मीडिया पर लोगों के हितों की रक्षा किस प्रकार की जा रही है, इस संबंध में चर्चा करना चाहती थी. समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को करीब 10 दिन का समय दिया था. हालांकि, ट्विटर ने इस समय को कम करार देते हुए फिलहाल पेश होने से मना कर दिया है.

3.73 करोड़ की है नई लैंबॉर्गिनी, 0-100km/h की स्पीड महज 2.9 सेकेंड्स में

Lamborghini इंडिया ने अपनी नई Huracan EVO सुपरकार को भारत में 3.73 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड Lamborghini Huracan को अब भारत में बंद कर दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Huracan EVO फेसलिफ्ट वर्जन ही है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये फेसलिफ्ट से भी कहीं ज्यादा है.

Vodafone लाया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा रोज 1.5GB डेटा

ऐसा लग रहा है कि लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. कंपनियां शायद इसलिए ऐसा कर रही हैं ताकि लंबे समय तक ग्राहकों को अपने साथ रख सके. हाल ही में हमने देखा कि कई कंपनियां अपने 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स को पेश कर रही हैं. ऐसे प्लान्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. अब की बार वोडाफोन ने अपना नया 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

Advertisement

Samsung भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है नया Galaxy M30

सैमसंग ने हाल ही M सीरीज के तहत अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी नए Galaxy M30 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि ये साफ नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया जा सकता है. यही नया Exynos 7904 प्रोसेसर Galaxy M20 में भी मौजूद है. गौर करने वाली बात ये है कि Galaxy M30 में भी M20 की ही तरह 5,000mAH की बैटरी दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement