यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Google का बड़ा इवेंट आज, दो स्मार्टफोन्स सहित ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल का #MadeByGoogle इवेंट आज है. भारतीय समयानुसार रात के 8.30 बजे से न्यू यॉर्क में इस इवेंट की शुरुआत होगी. इस इवेंट की सबसे खास बात ये होगी की कंपनी आज पिक्सल स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. Pixel 3 और Pixel 3 XL की काफी जानकरी लीक के जरिए सामने आ चुकी हैं.
Amazon सेल: सस्ते में मिल रहे हैं ये सैमसंग स्मार्टफोन्स
प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के 2018 एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. इसे प्राइम मेंबर्स के लिए ओपन कर दिया गया है. बाकी यूजर्स के लिए सेल की शुरुआत बुधवार 10 अक्टूबर को 12am IST (मध्यरात्रि) से होगी. ढेरों स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दे रही हैं.
जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा WhatsApp में विज्ञापन
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अब बदलने वाला है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वॉट्सऐप की सबसे खास बात थी वो ही खत्म होने वाली है. वॉट्सऐप एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसमें कोई विज्ञापन नहीं होता. इसका बिजनेस मॉडल में विज्ञापन नहीं था. लेकिन अब फेसबुक, जो की वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी है. इसका प्लान ये है कि वॉट्सऐप में विज्ञापन देकर पैसे कमाया जाए.
इंतजार खत्म, Hyundai की नई Santro पेश, ये हैं दमदार खूबियां
Hyundai ने आखिरकार अपने AH2 कोड नेम वाले हैचबैक को पेश कर दिया गया है और उम्मीद के मुताबिक ही इसका नाम Santro ही रखा है. कार की पहली तस्वीर भी जारी कर दी गई है. कंपनी की नई Santro को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इंडिया टुडे को इंडस्ट्री के सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख रुपये के अंदर होगी. उम्मीद है कि ये कीमत 3.50 लाख रुपये तक भी हो सकती है. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 23 अक्टूबर को होगी.
Honda की नई CR-V भारत में लॉन्च, ये हैं दमदार खूबियां
होंडा ने फिफ्थ जेनरेशन CR-V को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई CR-V को भारत में सबसे पहले इस साल फरवरी में इंडियन ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. नई CR-V में नई स्टाइल के अलावा डीजल इंजन के तौर पर बड़ा अपडेट दिया गया है. ये पहली बार है जब CR-V में 7-सीटर लेआउट के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.