यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
रिलायंस का फीचर फोन JioPhone 3 इसी महीने हो सकता है लॉन्च
रिलायंस ने Lyf ब्रांड के तहत MediaTek प्रोसेसर के साथ कुछ स्मार्टफोन्स को पहले लॉन्च किया था. अब कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में है. क्योंकि नेक्स्ट जनरेशन JioPhone में भी MediaTek प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है. फिलहाल फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन JioPhones में क्वॉलकॉम या Unisoc प्रोसेसर मिलते हैं.
बुलेट ट्रेन से भी फास्ट Hyperloop, मुंबई से पुणे 35 मिनट में ट्रैवल संभव
Hyperloop प्रोजेक्ट भारत में जल्द ही हकीकत होने वाला है. Hyperloop One प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और इसके जरिए लंबी दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी. Hyperloop सिस्टम में ट्यूब की सीरीज होती है और इसमें बिना किसी फ्रिक्शन या हवा की रुकावट के तेजी से ट्रैवल कर पाना मुमकिन है. इसमें लोगों को बैठने के लिए पॉड्स होते हैं. काफी समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और भारत में भी इसे लाने का प्लान है.
Realme फ्रीडम सेल में उठाएं इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का फायदा
Realme इंडिया ने 9 मिलियन यूजर्स माइलस्टोन को सेलिब्रेट करते हुए 'रियलमी फ्रीडम सेल' का आयोजन किया है. इस तीन दिवसीय सेल की शुरुआत हो चुकी है और इसका अंत 3 अगस्त को होगा. ग्राहक रियलमी डिवाइसेज को रियलमी ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर ऑफर दिए जाएंगे उनमें Realme 3 Pro, Realme 2 Pro, Realme C1 और Realme C2 का नाम शामिल है. साथ ही कुछ और ऑफर्स भी शामिल होंगे. कंपनी के नए बजट स्मार्टफोन Realme 3i को शुक्रवार की सेल में दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा.
Redmi Note 7 Pro को लेकर Xiaomi का बड़ा ऐलान, कभी भी खरीद सकेंगे
Xiaomi Redmi Note 7 Pro भारत में अब तक फ्लैश सेल में बेचा जाता था. फ्लैश सेल यानी, इसे खरीदने के लिए कस्टमर्स को फ्लैश सेल का इंतजार करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने ऐलान किया है कि Redmi Note 7 Pro अब ओपन सेल में मिलेगा. यानी अब इसे कस्मटर्स कभी भी खरीद सकते हैं.
Huawei Y9 Prime भारत में लॉन्च, फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
चीनी टेक कंपनी Huawei भारत मे अपने पहले पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के साथ आ चुकी है. Huawei Y9 Prime में पॉप अप सेल्फी दिया गया है. यह एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है और देखना दिलचस्प होगा, ये भारत में हुआवे के लिए क्या कमाल दिखा पाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी. इसकी पहली सेल 7 अगस्त से है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग की भी शुरुआत की है. ऑफलाइन प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को फ्री ईयरफोन और पावरबैंक भी मिलेगा.