scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

जल्द लॉन्च होंगे Redmi AirDots 2 वायरलेस इयरफोन्स, कीमत होगी सस्ती

चीनी टेक कंपनी Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi के तहत ट्रू वायरलेस इयरफोन्स AirDots 2 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस पार काम किया जा रहा है और इसे जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाना है.

WhatsApp: WHO अब हिंदी में दे रहा है कोरोना से जुड़ी जानकारियां

कोरोना से जुड़ी जानकारियों को सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वॉट्सऐप और फेसबुक की साझेदारी में एक डेडिकेटेड मैसेजिंग सर्विस को हाल ही में लॉन्च किया था. यहां अलग-अलग भाषाओं में COVID-19 से जुड़े फैक्ट्स लोगों को दिए जाते हैं. अब WHO की ये सेवा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध करा दी गई है.

Advertisement

iOS 14: बिना ऐप इंस्टॉल किए ही यूज करने का मिलेगा मौका

अमेरिकी टेक कंपनी Apple अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 पर काम कर रही है. इसी साल इसे लॉन्च किया जाएगा. 9to5mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्जन में कंपनी एक ऐसा फीचर देगी जिससे किसी ऐप को बिना इंस्टॉल किए ही यूज किया जा सकेगा.

Facebook ऐप में आया एक नया मोड, लॉकडाउन में होगा इसका फायदा

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घर में ही हैं. ऐसे में फेसबुक का यूज भी बढ़ गया है. लेकिन अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं फिर भी फेसबुक लगातार यूज कर रहे हैं, तो ऐसे में फेसबुक का नया फीचर आपके काम आएगा.

कोरोना लॉकडाउन: YouTube ने अपना प्रीमियम कंटेंट सभी के लिए किया फ्री

कोरोना महामारी के चलते YouTube ने अपने ओरिजनल शोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. कंपनी ने अपने एक दर्जन से भी ज्यादा YouTube ओरिजनल शोज का ऐक्सेस फ्री किया है. इनमें Escape The Night, Step Up: High Water और Impulse जैसे शोज शामिल हैं. ये जानकारी एक ऑनलाइन रिपोर्ट के हवाले से मिली है.

Advertisement
Advertisement