scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फ्लिपकार्ट: आया सैमसंग Galaxy S10 का टीजर, भारत में लॉन्चिंग जल्द

सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को होने जा रहा है. उम्मीद है कि यहां कंपनी अपने Galaxy S10 सीरीज को पेश करेगी. ग्लोबल डेब्यू के बाद Galaxy S10 को भारत में उतारा जाएगा और अब फ्लिपकार्ट ने इसकी लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी कर दिया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने गेट नोटिफाइड ऑप्शन के साथ S10 अनपैक्ड इनवाइट का बैनर लगाया है. एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 को भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री 15 मार्च से की जाएगी.

Advertisement

Ford की नई Endeavour के लिए बुकिंग शुरू, 22 फरवरी को लॉन्च

Ford इंडिया ने अपनी नई Endeavour के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये रखा है. 2019 Ford Endeavour को भारत में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस अपकिंग कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही तरफ अपडेट्स देखने को मिलेंगे. Ford Endeavour का नाम भारत में बिकने वाली सबसे पॉपुलर 7 सीटर SUV में शामिल है. साथ ही ये कंपनी के सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट में से भी एक है.

Flipkart Sale: खरीदें स्मार्ट टीवी और 1 साल तक फ्री में देखें प्रीमियम कंटेंट

फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज Thomson टीवी ने ऑनलाइन कंटेंट प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी 'ZEE5 TV डे सेल' के दौरान पहले 1,000 ग्राहकों को एक साल के लिए ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सेल का लाभ ग्राहक 10 फरवरी और 11 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर ले सकते हैं.

Mahindra XUV300 का जलवा, लॉन्च से पहले मिली 4000 बुकिंग

महिंद्रा अपनी नई XUV300 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट SUV का काफी इंतजार भी हो रहा है. XUV300, Tivoli पर बेस्ड है और इसका डिजाइन XUV500 से लिया गया है और ये दोनों ही चीता से इंस्पायर्ड हैं. इस अपकमिंग SUV के लिए बुकिंग जनवरी 2019 में शुरू की गई और अब कंपनी ने जानकारी दी है कि XUV300 के लिए बुकिंग का आंकड़ा 4000 तक पहुंच गया है. कंपनी ने ये भी कहा है कि उसे सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए देश भर में 60,000 से ज्यादा इंक्वायरी मिली है.

Advertisement

एयरटेल ने बदला ये प्रीपेड प्लान, अब मिलेगा 1GB डेटा

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. अब कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को पहले की तुलना में कम डेटा देगी. पहले एयरटेल ने 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया था और बाद में 20 रुपये बढ़ाकर इसी प्लान को 119 रुपये कर दिया था. अब वोडाफोन की ही तरह एयरटेल ने भी इस प्लान में डेटा को 1GB तक घटा दिया है. यानी ग्राहकों को ज्यादा पैसे देकर भी कम डेटा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement