scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

6GB रैम और डुअल रियर कैमरे के साथ Moto G6 Plus लॉन्च

लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने G6 सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस साल जून में Moto G6 और Moto G6 Play को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने Moto G6 Plus की कीमत भारत में 22,499 रुपये रखी है. इसे केवल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है.

फ्लिपकार्ट पर Asus की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

Advertisement

एसुस इंडिया ने फ्लिपकार्ट पर 'Asus Days' सेल के आयोजन की घोषणा की है. इस सेल का आयोजन 12 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक किया जाएगा. इस दौरान कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 5Z और मिड रेंज स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 के पर ऑफर्स दिए जाएंगे.

Amazfit Pace स्मार्टवॉच, Amazfit Cor फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च

शाओमी के निवेश वाले वियरेबल ब्रांड Huami ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए AmazFit Pace स्मार्टवॉच और और AmazFit Cor फिटनेसबैंड को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है. AmazFit Pace की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और AmazFit Cor की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.

Royal Enfield Classic 500 ABS की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत

भारत में Royal Enfield (RE) डीलरशिप पर Classic 500 ABS वर्जन की डिलीवरी शुरू कर दी है.  Royal Enfield Classic 500 ABS की कीमत 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है. ये स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 20,00-30,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है.

Flipkart पर Realme 2 की दूसरी सेल कल, कीमत 8,990 रुपये

Realme 2 को भारत में नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान हाल ही में लॉन्च किया गया था. ये नया स्मार्टफोन Realme 1 का ही अगला वेरिएंट है. याद के तौर पर बता दें Realme इस साल ओप्पो के सब-ब्रांड के रूप में लॉन्च हुआ था और अब ये अलग होकर भारतीय बाजार में नई कंपनी बन गया है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 4 सितंबर को की गई थी. अब इस स्मार्टफोन कल यानी 11 सितंबर को फिर से खरीदने का मौका ग्राहकों के पास रहेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement