यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
वर्किंग फ्रॉम होम? जरूर फॉलो करें ये साइबर सिक्योरिटी टिप्स
कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया है. COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अहम भूमिका है. इसी वजह से लोग घरों में हैं और ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. हालांकि, घर से काम करने के दौरान साइबर सिक्योरिटी संबंधित खतरे भी बढ़ जाते हैं.
डुअल रियर कैमरे के साथ LG Style 3 लॉन्च, जानें फीचर्स
LG Style 3 को जापान के बाजार में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है. इसे साल 2018 में अक्टूबर में उतारे गए LG V40 ThinQ का ही ट्विक्ड वर्जन बताया जा रहा है. LG Style 3 में डुअल रियर कैमरा और ट्रेडिशनल डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इसमें OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया है. इसमें NFC सपोर्ट और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.
अब अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी में सैमसंग!
सैमसंग ने अपने Galaxy S20 लाइनअप के स्मार्टफोन्स को फरवरी में लॉन्च किया था और अब नेक्स्ट जनरेशन Galaxy S-सीरीज फोन्स की जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं. एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि Galaxy S21 (संभावित नाम) में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. चूंकि कंपनियां लगातार फुल स्क्रीन फोन बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं, ऐसे में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा जाहिर तौर पर लाया जा सकता है.
Apple फ्री दे रहा है अपना प्रीमियम कंटेंट, सीमित समय के लिए ऑफर
Apple द्वारा ऐपल टीवी ऐप पर चुनिंदा ऐपल ओरिजनल्स को फ्री में ऑफर किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को 2:30am IST से हो चुकी है. कंपनी ने घोषणा की है कि उनके ओरिजनल सीरीज सीमित समय के लिए 100 देशों के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है.
ट्राई की सिफारिश: DTH ऑपरेटर बदलने पर ना पड़े नए सेट-टॉप-बॉक्स की जरूरत
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने शनिवार को सिफारिश की कि ग्राहकों को दी की जाने वाली सभी DTH और केबल सेट-टॉप-बॉक्स (STB) में इंटरऑपरेबिलिटी सपोर्ट होना चाहिए. यानी ऐसे सेट-टॉप-बॉक्स अनिवार्य किए जाने चाहिए जो सभी के साथ चलाए जा सकें. ट्राई ने इसकी सिफारिश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से की है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली है.