scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp वेकेशन मोड ऐसे करेगा काम, जानें फीचर्स

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कुछ समय से वेकेशन मोड पर काम कर रहा है और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. यह फीचर जल्द ही आ सकता है. इसके तहत यूजर्स को एक नया फीचर Vacation Mode मिलेगा. हालांकि टेस्टिंग फेस में इसे Ignore archived chats दिख रहा है.

22 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Realme 3 Pro, स्पीड के लिए है खास

Realme 3 Pro की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. हालांकि अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख और जगह पक्की हो गई है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी सार्वजनिक की है. रियलमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme 3 Pro को 22 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने Realme 2 Pro की लॉन्चिंग भी कंपनी ने कॉलेज कैंपस नें ही की थी.

Advertisement

मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रही है 70 हजार तक छूट, देखें लिस्ट

मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एरिना डीलरशिप पर मारुति सुजुकी की Swift, Dzire, Alto, Ertiga, Wagon R, Vitara Brezza और  Celerio जैसी कारें बेची जाती हैं. यहां हम आपको अप्रैल के महीने में चुनिंदा कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट की लिस्ट बता रहे हैं.

रोटेटिंग कैमरा, पॉप अप कैमरा और स्लाइडर कैमरा क्या है

स्मार्टफोन कंपनियां कैमरा को लेकर लगातार नए प्रयोग कर रही हैं. ओपो और वीवो ने मार्केट में पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मर्टफोन्स लॉन्च किए हैं. सैमसंग ने पहली बार रोटेटिंग कैमरा के साथ Galaxy A80 लॉन्च किया है.

Amazon सेल: सस्ते मिल रहे हैं ढेरों स्मार्टफोन्स, देखें टॉप डील्स

Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट सेल का आयोजन किया है. ये सेल 11 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दी जा रही है. इन स्मार्टफोन्स में OnePlus 6T, Realme U1, Redmi 6 Pro, Redmi 6A, Honor View 20 और Huawei Y9 का नाम शामिल है. इसके अलावा ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और डील्स का लाभ ले सकेंगे. इनमें iPhone X, Samsung Galaxy S9, LG V40, Vivo V15 Pro, Vivo Nex और Oppo R17 Pro जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसी तरह प्राइम नाउ ऐप के जरिए ऑर्डर किए जाने पर ग्राहक को 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement