scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

boAt का नया ईयरफोन भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

बोट ने भारत में अपना नया ईयरफोन लॉन्च किया है. इसे ऑफर के तौर पर 499 रुपये में सेल किया जा रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे बेस लवर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है.

BSNL फ्रीडम ऑफर: 9 रुपये में मिल रहा है कॉल-डेटा-SMS

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 9 रुपये और 29 रुपये है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement

Samsung का तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

सैमसंग ने इस साल भारत में अपना एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J7 Duo लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 12,990 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो, ऐप रिपेयर फीचर बिक्सबी और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

भारत में 1 लाख रुपये तक में मिलने वाली ये हैं टॉप 5 बाइक

अगर आप बाइक के शौकिन हैं और हाल फिलहाल में एक नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको 5 बाइक की लिस्ट बता रहे हैं. इन बाइक्स की कीमत 1 लाख रुपये तक है. यहां कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से बताई गईं है. यानी ऑन-रोड बाइक की कीमत कुछ बदल सकती है.

भारत में Galaxy Note 9 की कीमतों और ऑफर का हुआ ऐलान

एयरटेल ने भी Galaxy Note 9 पर ऑफर देने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक कस्टमर्स इसे 7,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं. दो साल तक आपको 2,499 रुपये EMI के तौर पर देना होगा. कंपनी इसके साथ 100GB डेटा भी हर महीने देगी.

Advertisement
Advertisement