scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

आपका हैक हुआ है पासवर्ड तो गूगल Chrome करेगा अलर्ट, सुंदर पिचाई ने किया ट्वीट

Google Chrome ब्राउजर में एक नया फीचर आया है. अगर आपका पासवर्ड हैक हुआ है तो ये ब्राउजर आपको वॉर्निंग देगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने इस फीचर के बारे में लिखा है.

JioPhone यूजर्स को झटका, कंपनी ने हटाया सबसे सस्ता प्लान

बीते 6 दिसंबर को रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया था. हालांकि इस दौरान कंपनी ने जियोफोन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी. कंपनी ने अभी इन प्लान्स की कीमतें तो नहीं बढ़ाई है लेकिन सबसे सस्ते 49 रुपये वाले जियोफोन प्लान को हटा दिया गया है. अब प्लान्स 75 रुपये से शुरू हो रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले जियो ने JioPhone यूजर्स के लिए नए ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया था. 75 रुपये वाला प्लान इसी का हिस्सा है.

Advertisement

Redmi K20-K20 Pro ने पार किया 45 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा

बीजिंग में Redmi K30 के लॉन्च इवेंट के दौरान शाओमी ने ये घोषणा की कि Redmi K20 सीरीज ने अपनी लॉन्चिंग के बाद छह महीने से भी कम समय में 4.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सीरीज में Redmi K20 और Redmi K20 Pro शामिल है. इन दोनों के डिजाइन में काफी समानता है. Redmi K20 सीरीज की लॉन्चिंग चीन में मई के अंत में हुई थी तो वहीं इसे भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था.

इस साल भारत में गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?

Google ने Year In Search 2019 जारी कर दिया है. इसमें इस साल के टॉप ट्रेंड्स के बारे में बताया गया है. अलग अलग कैटिगरी में लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है. भारत में लोगों ने 2019 में सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में सर्च किया है जो बिल्कुल हैरान करने वाला नहीं है. भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानापन है. Cricket World Cup ओवरऑल कैटिगरी में नंबर-1 सर्च है. हालांकि पिछले साल Fifa World Cup पहले नंबर पर था.

सैमसंग के Galaxy M40 पर मिल रही है 2 हजार की छूट, साथ हैं ये ऑफर्स

Advertisement

सैमसंग का पंच-होल कैमरा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर बेस्ड स्मार्टफोन 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये स्मार्टफोन सैमसंग का Galaxy M40 है. इसकी लॉन्चिंग 19,999 रुपये में की गई थी. हालांकि अभी इसे ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ऐसे में ऐसा लग रहा है कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement