यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Samsung के नए Galaxy M30 स्मार्टफोन की जानकारियां लीक
Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च करने के बाद सैमसंग अपने अगले Galaxy M फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. अब तक जो जानकारी प्राप्त हुई है कि उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy M30 हो सकता है. उम्मीद है कि Galaxy M30 का डिजाइन M20 और M10 की ही तरह हो सकता है. लेकिन चूंकि इसकी कीमत ज्यादा रखे जाने की उम्मीद है ऐसे में कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसमें इसकी कुछ खूबियों की जानकारी दी गई है.
Vodafone ने पेश किया 351 रुपये का प्लान, यहां विस्तार से जानें
वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. वोडाफोन ने 351 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज (FRC) पैक लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग के साथ SMS के फायदे भी दिए जाएंगे. हालांकि इस पैक में डेटा के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाएंगे और इसका फायदा केवल नए वोडाफोन सब्सक्राइबर्स ही ले पाएंगे. इस प्लान में जियो की तरह बिना किसी FUP के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाएगा.
Honda ने भारत में बंद किया Brio हैचबैक का प्रोडक्शन
होंडा कार इंडिया ने Brio हैचबैक के प्रोडक्शन को भारत में बंद कर दिया है. Honda Brio कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक थी. कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन 2016 में उतारा था, लेकिन सेल्स में कोई ग्रोथ नहीं दिखी. अब भारतीय बाजार के लिए होंडा की एंट्री लेवल कार Amaze है.
डॉक्टर ने एक लिंक पर किया क्लिक, और खाते से उड़ गए 3 लाख रुपये
मुंबई पुलिस ने शनिवार को एक 28 वर्षीय युवक को पुणे से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि इसने कथित तौर पर एक साउथ मुंबई बेस्ड डॉक्टर के बैंक अकाउंट से करीब 3 लाख रुपये साइबर फ्रॉड के जरिए उड़ा लिए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिपिन महतो ने पिछले साल 21 नवंबर को डॉक्टर को बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया. फिर आरोपी ने डॉक्टर के बैंक अकाउंट का 10-डिजिट नंबर मांगा और घटना को अंजाम दिया.
Yamaha की इस अपकमिंग बाइक के लिए बुकिंग शुरू, 1.20 लाख हो सकती है कीमत
FZ V3.0 से साल की शुरुआत करने वाली यामाहा मोटर इंडिया कंपनी अपनी नई बाइक MT-15 को देश में लॉन्च करने के लिए तैयार है. Yamaha MT-15 पॉपुलर YZF-R15 का नेकेड वर्जन है और इसकी बिक्री 15 मार्च 2019 से की होगी. फिलहाल आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही देशभर के चुनिंदा यामाहा डीलर्स ने इसके लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक बुकिंग की घोषणा नहीं की है.