scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

23 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Galaxy S10 Lite, आया टीजर

Samsung Galaxy S10 Lite का नया टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है. टीजर पोस्टर के मुताबिक सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को CES 2020 के पहले ही लॉन्च किया गया था और ये पिछले लॉन्च हुए Galaxy S10 का ही डाउनग्रेडेड वर्जन है.

13 जनवरी को OnePlus का खास इवेंट, हो सकती है ये घोषणा

इस हफ्ते की शुरुआत में CES 2020 में कॉन्सेप्ट वन फोन को शोकेस करने के बाद वनप्लस ने अब 13 जनवरी को एक नया इवेंट रखा है. कंपनी ने 'वनप्लस 2020 स्क्रीन टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन मीटिंग' के लिए चुनिंदा चीनी मीडिया को इनवाइट भेजा है. वनप्लस स्क्रीन टेक्नोलॉजी मीटिंग का आयोजन शेंझेन बी. पार्क ब्लूम गार्डन में किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 2:00PM स्थानीय समय (11:30 AM IST) से होगी.

Advertisement

BSNL ने उतारा ये नया प्लान, मिलेगा 1500GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. ये प्लान 1,999 रुपये का है. फिलहाल ये भारत फाइबर ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान कुछ सर्किलों में लाइव है और इसमें 200Mbps की स्पीड दी जा रही है. अभी इस प्लान को तेलंगाना और चेन्नई सर्किल के लिए प्रमोशनल आधार पर उतारा गया है और ये 90 दिनों के लिए वैलिड है.

Xiaomi के स्मार्टफोन पर मिल रही 2 हजार की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था और अब ये स्मार्टफोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि शाओमी द्वारा इस कीमत पर और डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 17,999 रुपये हो गई है.

TikTok को भारत में टक्कर देने जल्द आ सकता है FB का Lasso ऐप

फेसबुक ने पिछले साल Tik Tok से मुकाबले के बीच अपने शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप Lasso को पेश किया था. हालांकि तब इस ऐप को केवल US में लॉन्च किया गया था. हालांकि अब ऐसी खबर आई है कि कंपनी ने इसे इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे संभवत: अगले साल की पहली छमाही में या इस साल मई तक लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement