scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Facebook को क्या Shoelace से टक्कर देगा Google? जानिए क्या है ये ऐप

Facebook को टक्कर देने के लिए Google ने Google Plus की शुरुआत की थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और आखिरकार Google Plus को कंपनी ने शट डाउन करने का फैसला किया. क्या एक बार फिर से Google सोशल मीडिया स्पेस में आने की तैयारी कर रही है? शायद इस बार कंपनी दबे पांव सोशल मीडिया स्पेस में दस्तक देने की तैयारी कर रही हो, क्योंकि गूगल प्लस के साथ कंपनी ने बड़े दावे किए थे.

Airtel कस्टमर्स को 1 साल के लिए Amazon Prime, Netflix पर भी ऑफर

Advertisement

JioGigaFiber के लॉन्च की सुगबुगाहट तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई तरह के ऑफर्स के साथ JioGiaFiber लॉन्च किया जाएगा और कुछ समय तक लोगों को फ्री सर्विस भी मिलेगी. ऐसे में Airtel ने भी जियो को इस स्पेस में टक्कर देने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने आक्रामत रूख अपनाते हुए अपने कस्टमर्स को ईमेल के जरिए बता रही है उन्हें Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन फ्री दी जा रही है.

Amazon सेल: 50 प्रतिशत तक छूट में खरीद पाएंगे ये स्मार्ट होम गैजेट्स

ऐमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है. इस साल ये सेल पूरे 48 घंटों तक चलेगी. इस अपकमिंग सेल के दौरान ग्राहक स्मार्ट होम एप्लायंसेस पर 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा पाएंगे. इन स्मार्ट होम एप्लायंसेस में स्मार्ट लाइट एंड बल्ब, स्मार्ट प्लग्स, स्मार्ट रिमोट, स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट फैन्स तक शामिल हैं. इन डिवाइसेज में ऐमेजॉन ऐलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. ऐलेक्सा की मदद से ग्राहक इन एप्लायंसेस को वॉयस कमांड से ही कंट्रोल कर सकते हैं. ये हैं स्मार्ट प्रोडक्ट्स की लिस्ट-

BSNL ने अपने इन दो पॉपुलर प्लान्स में किया बदलाव, मिलेगा डबल डेटा

इस महीने BSNL द्वारा काफी प्लान्स में बदलाव किया गया, साथ ही कंपनी ने कई नए प्लान्स को पेश भी किया है. कंपनी ने हाल फिलहाल में अपने प्रीपेड प्लान्स और ब्रॉडबैंड प्लान्स में काफी तेजी से बदलाव किया है. BSNL को तमाम प्राइवेट कंपनियों से काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इनके पास बेहतर 4G नेटवर्क है, वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो गीगाफाइबर की भी लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है.

Advertisement

19 जुलाई को भारत में लॉन्च हो रहा है Oppo K3, जानें क्या होगा खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 19 जुलाई को Oppo K3 लॉन्च कर रही है. टीजर तो पहले ही आ चुका था और अब लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में नॉच नहीं है और AMOLED पैनल दिया जाएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग और पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement