scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

सैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

सैमसंग Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) की कीमत भारत में कम कर दी गई है. कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत बदल दी है और नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एक मुंबई बेस्ड-रिटेलर ने भी कीमतों में कटौती की जानकारी दी है, यानी ग्राहक ऑफलाइन रिटेलर्स से भी इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं.

WhatsApp में जल्द आ सकते हैं ये कूल फीचर्स, जारी है टेस्टिंग

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर इस साल कई नए अपडेट्स आ चुके हैं. इसमें iPhone में दिया गया पॉपुलर बायोमैट्रिक अनलॉक और ग्रुप के लिए कुछ फीचर्स शामिल हैं. कंपनी किसी भी अपडेट को सभी को जारी करने से पहले इनकी टेस्टिंग बीटा वर्जन में करती है. ऐसे ही कई नए फीचर्स और भी वॉट्सऐप में दिए जाने वाले हैं, उन्हें बीटा टेस्टिंग में देखा गया है. इनकी जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं. आप चाहें तो इन फीचर्स की टेस्टिंग भी कर सकते हैं, लेकिन इसके आपको बीटा टेस्टर बनना होगा. बीटा में इस्तेमाल होने वाले ऐप की दिक्कत ये होती है कि वो काफी बार क्रैश या हैंग हो सकता है.

Advertisement

भारत में 28 मई को लॉन्च होंगे Oppo Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें खास बातें

Oppo Reno फोन्स का भारत में डेब्यू इस महीने के अंत तक होने जा रहा है. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी की ओर से प्रेस इनवाइट भेज दिया गया है. लॉन्च इवेंट 28 मई को रखा गया है. इनवाइट में ये कंफर्म किया गया है कि नए रेनो सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी. ओप्पो ने पिछले महीने चीन में Oppo Reno, Oppo Reno 10X Zoom Edition और Oppo Reno 5G को लॉन्च किया था. इन तीनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनमें साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

Ford Aspire Blu एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये

फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aspire के स्पेशल 'Blu' एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ये लिमिटेड एडिशन Aspire Blu खास डिजाइन, टेक्नोलॉजी और बेस्ट इन क्लास पावर और सेफ्टी के चलते एक ब्रिलियंट ऑलराउंडर है. Aspire Blu की कीमत 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 7,50,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट के लिए 8,30,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

BSNL ने उतारा 56 रुपये का नया प्लान, मिलेगा रोज 1.5 GB डेटा, इतनी है वैलिडिटी

पिछले कुछ दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने काफी प्लान्स को वापस लिया है, साथ ही कुछ प्लान्स में बदलाव भी किया है. कंपनी बाजार में वापस से बेहतर स्थिति में आने के लिए लगातार नए-नए कदम उठा रही है. कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ाई है, तो कुछ प्लान्स में डेटा को बढ़ाया गया है. इस बार कंपनी ने 56 रुपये का नया प्लान उतारा है, साथ ही कंपनी ने STV46 को बंद करने की भी घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement