यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi की सुपर सेल, 4,499 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन
Xiaomi की मी सुपर सेल की भारत में वापसी हो चुकी है. पहले की ही सेल्स की तरह इस बार भी कंपनी 6 फोन्स पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है. मी सुपर सेल शाओमी की वेबसाइट पर लाइव है. शाओमी की तीन दिवसीय सेल 13 नवंबर तक जारी रहेगी. जो डिवाइसेज सेल में उपलब्ध हैं, उनमें Redmi Note 7 Pro, Redmi K20, K20 Pro और Poco F1 का नाम शामिल है.
Samsung इस नए 5G फोन पर कर रहा है काम, 2020 में हो सकता है लॉन्च
सैमसंग कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए 5G सपोर्ट वाले एक नए Galaxy A-सीरीज पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसका मॉडल नंबर SM-A7160 होगा और इसे Galaxy A71 5G कहा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को मिड सेगमेंट में उतारा जाएगा और इसमें Exynos 980 प्रोसेसर मौजूद होगा. इस मिड रेंज प्रोसेसर से अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की कीमत कम करने में मदद मिलेगी.
5 पॉप-अप कैमरे के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi का फोल्डेबल फोन
इस साल कुछ फोल्डेबल फोन्स लॉन्च हए हैं. सबसे पहले सैमसंग ने अपने Galaxy Fold को लॉन्च किया था, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसके बाद Huawei के Mate X की लॉन्चिंग हुई. हालांकि इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. जैसे ही शाओमी और सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन्स की घोषणा की वैसे ही शाओमी ने भी जानकारी दी थी कि कंपनी भी फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है.
Vivo Y15-Y12 हुए सस्ते, अब 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें
Vivo Y15 और Y12 स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में कम कर दी गई है. Vivo Y12 को अब 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये कीमत 3GB + 64GB स्टोरेज की है. इस हैंडसेट की पुरानी कीमत 10,990 रुपये थी. वहीं Vivo Y15 को अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. कीमतों में कटौती की जानकारी महेश टेलीकॉम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
Jio के 149 रुपये वाले प्लान में फ्री मिलेगी कॉलिंग, लेकिन घट गई वैलिडिटी
टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. अब इस प्लान में नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे. हालांकि 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की तुलना में घटाकर 24 दिन कर दी गई है.