यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
JioPhone में आया WhatsApp, नहीं मिलेगा इन फीचर्स का मजा
काफी दिनों के इंतजार के बाद JioPhone के लिए वॉट्सऐप को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. शुरुआत में इसे KaiOS बेस्ड JioPhone के लिए 15 अगस्त तक जारी किया जाना था, हालांकि अब इसे जियोस्टोर के जरिए जारी किया गया है. सोमवार की देर शाम वॉट्सऐप की ओर से ऐप रिलीज किए जाने की पुष्टि की गई. साथ ही जानकारी दी गई कि 20 सितंबर तक ऐप को सभी जियोफोन यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा.
दावा: हैक हो गया आधार सॉफ्टवेयर, खतरे में 1 अरब से ज्यादा भारतीयों का डेटा
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आधार डेटाबेस, जिसमें एक अरब से अधिक भारतीयों की बॉयोमेट्रिक्स और व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं, इसमें एक सॉफ्टवेयर पैच के जरिए सेंध लगा दी गई है. इसकी मदद से आधार की सिक्योरिटी फीचर को बंद किया जा सकता है.
Airtel लाया 289 रुपये का प्लान, 48 दिनों के लिए मिलेंगे ये फायदे
भारती एयरटेल ने भारतीय बाजार में एक नया 289 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 48 दिनों के लिए डेटा, वॉयस कॉलिंग और SMS के फायदे मिलेंगे. कीमत के लिहाज से एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला आइडिया के 295 रुपये वाले प्लान से है, जिसकी वैलिडिटी 42 दिनों की है.
Maruti S-Cross की बढ़ी कीमत, मिले नए सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी ने S-Cross के सारे वेरिएंट्स की कीमत बढ़ दी है. साथ ही इस क्रॉसओवर में अब नए फीचर्स भी दिए गए हैं. S-Cross की शुरुआती कीमत अब 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. कार के सारे वेरिएंट में अब अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं.
Amazon पर Huawei की सेल, स्मार्टफोन्स पर 10 हजार तक की छूट
शेंजेन-बेस्ड मोबाइल ब्रांड Huawei ने 11 सितंबर से 13 सितंबर तक तीन दिवसीय 'Huawei Grand Sale' की घोषणा की है. इस सेल का आयोजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 12PM से 3PM तक किया जाएगा.