यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेसबुक की सख्ती- अब और भी मुश्किल होगा फेक अकाउंट चलाना
फेसबुक से फेक अकाउंट्स खत्म करने के लिए कंपनी ने एक नया कदम उठाया है. नए कदम के बाद से फेक अकाउंट के जरिए किसी पेज को मैनेज करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
15 हजार के अंदर मिलने वाले ये हैं टॉप-5 डुअल कैमरा स्मार्टफोन
अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और कैमरा भी आपकी खास पसंद में से एक है. तो हम आपको यहां उन टॉप 5 स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और इनकी कीमत 15 हजार रुपये के भीतर है.
Dzire का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.56 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपनी पॉपुलर कार डिजायर का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. जानें इस वेरिएंट में क्या है खास.
7,900 रुपये में घर ले जाएं सैमसंग का Galaxy Note 9, जानें कैसे
सैमसंग ने इस बार स्टाइलस पर ज्यादा ध्यान दिया है, क्योंकि यही नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास बनाता है. इसके अलावा इस बार दमदार बैटरी और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है.
केरल बाढ़: फर्जी खबरों से बचने में काम आ सकता है Twitter
राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्से में आठ अगस्त से हुई भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जोकि केरल के इतिहास में सबसे खराब स्थिति है.