यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने अमेरिकी सांसदों के सवालों के जवाब दिए
सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई ने मंगलवार को डेटा चोरी और अन्य मुद्दों को लेकर अमेरिकी सांसदों के सवालों के जवाब दिए.
टाटा Tiago XZ+ भारत में लॉन्च, कीमत 5.57 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago हैचबैक के नए XZ+ वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. टियागो हैचबैक का ये नया वेरिएंट टॉप वेरिएंट है और इसमें XZ वेरिएंट के मुकाबले नए फीचर्स दिए गए हैं और इसे अपडेट किया गया है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट की कीमत 5.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.
3 रियर कैमरे और दो डिस्प्ले के साथ Vivo का ये खास स्मार्टफोन लॉन्च
वीवो की ओर से प्रीमियम Nex सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Nex डुअल स्क्रीन उतारा गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में दो AMOLED पैनल्स और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने फोन के फ्रंट में ऑल स्क्रीन फील देने के लिए वहां से कैमरों को हटा दिया है. यानी यहां कोई नॉच या सेल्फी होल नहीं है.
फोर्स मोटर्स की धाकड़ SUV Gurkha Xtreme भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फोर्स मोटर्स ने अपनी दमदार SUV Gurkha Xtreme को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नए 140bhp इंजन के साथ Force Gurkha Xtreme अब फोर्स Gurkha लाइनअप में टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है.
Asus के ये दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रुपये
Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने Max Pro M2 को 3GB/ 4GB/ 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.