scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अपने स्मार्टफोन से ये 15 ऐप्स जल्द हटाएं, गूगल ने भी हटा दिए हैं

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Agent Smith नाम के मैलवेयर का खतरा मंडराया. ये समस्या गंभीर है. इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. Checkpoint ने इस Agent Smith के बारे में पता लगया है जिसने भारत के 1.5 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन को प्रभावित किया है.

Amazon सेल: सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट

Amazon प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है और इस दौरान सैमसंग अपने M सीरीज स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट देने जा रहा है. सेल के दौरान सैमसंग Galaxy M40 के एक नए कलर वेरिएंट को भी बाकी कलर वेरिएंट की ही कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये नया वेरिएंट 15 और 16 जुलाई को सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. जिन Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन्स पर ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान ऑफर्स दिए जाएंगे उनमें सैमसंग Galaxy M30, Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 शामिल है.

Advertisement

FB पर क्यों दिखते हैं विज्ञापन? कौन दिखा रहा है? अब आप कर सकते हैं कंट्रोल

Cambridge Analytica-Facebook डेटा स्कैंडल के बाद से फेसबुक विज्ञापन और यूजर प्राइवेसी को लेकर थोड़ सतर्क दिखता है. इसके बाद सं कंपनी ने फेसबुक इंटरफेस से लेकर डेटा और यूजर पॉलिसी में कई छोटे बड़े बदलाव किए हैं. अब आप अपने डेटा की जानकारी पहले के मुकाबले आसानी से पा सकते हैं. इसी क्रम में अब फेसबुक अब आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापन के बारे में ज्यादा जानकारी देगा.

Amazon प्राइम मेंबरशिप पर मिल रही है 50% की छूट, इनको मिलेगा फायदा

प्राइम डे सेल से पहले ऐमेजॉन ने अपने प्राइम मेंबरशिप के लिए 'यूथ ऑफर' की घोषणा की है. ऑफर के तहत 18-24 साल के ग्राहक ऐमेजॉन प्राइम के ईयरली सब्सक्रिप्शन को महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं. ऑफर के बिना ऐमेजॉन प्राइम के ईयरली प्लान की कीमत 999 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये होती है.

Xiaomi Mi A3-Mi A3 Lite जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जानें खास बातें

भारत में शाओमी के Mi A-सीरीज स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि ये कंपनी की ओर से भारत में एकमात्र एंड्रॉयड वन सीरीज है. ये उन ग्राहकों के लिए खास है जो शाओमी के कस्टम MIUI की तुलना में स्टॉक एंड्रॉयड को पसंद करते हैं. कंपनी ने इस सीरीज में पहले Mi A1 और Mi A2 को भारत में उतारा था. अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज का विस्तार कर सकती है और चर्चा है कि Mi A3 और Mi A3 Lite को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों स्मार्टफोन्स Mi CC9 सीरीज पर बेस्ड हो सकते हैं, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Advertisement