scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp में आया नया स्टीकर पैक, जानें इसमें क्या है खास

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Opi स्टीकर्स नाम से एक नए स्टीकर पैक को एंड्रॉयड और iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया है. इस स्टीकर पैक का इलस्ट्रेशन कोलंबियन आर्टिस्ट ऑस्कर ऑस्पिना ने किया है.

Mahindra ने Thar के इस वेरिएंट का प्रोडक्शन किया बंद, जानें वजह

महिंद्रा ने Thar के DI वेरिएंट के प्रोडक्शन को रोकने का निर्णय लिया है. कंपनी का कहना है कि ये कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से इस वेरिएंट को अपग्रेड करने की लागत ज्यादा आएगी. इसे मौजूदा Thar के प्रोडक्शन को बंद करने का पहला फेज माना जा सकता है.

Advertisement

Thomson लाया एंड्रॉयड TV मॉडलों की नई रेंज, 43-इंच की कीमत 29,999 रुपये

फ्रेंच कंपनी Thomson ने भारत में TV मॉडलों की नई रेंज को पेश किया है. ये नए टीवी मॉडल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. यहां एंड्रॉयड 8.1 ओरियो का सपोर्ट दिया गया है. नई रेंज में 43-इंच, 49-इंच, 55-इंच और 65-इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये, 34,999 रुपये, 38,999 रुपये और 59,999 रुपये रखी गई है.

2019 Honda Activa 125 भारत में पेश, जानें नए स्कूटर की तमाम खास बातें

Honda ने आखिरकार अपने पहले BS6-कॉम्पलिएंट स्कूटर 2019 Activa 125 को भारतीय बाजार के लिए पेश कर दिया है. अपडेटेड Activa 125 स्कूटर 6 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ब्लैक, ग्रे, वाइट और ब्राउन में उपलब्ध होगा. फिलहाल होंडा ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2019 Activa 125 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है.

Hyundai की Verna और Santro जैसी कारों पर 1 लाख तक की छूट

भारत में कार और SUV बाजार में थोड़ी मंदी आ गई है. इस बीच कई बड़ी कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट्स दे रही हैं. हम यहां आपको Hyundai की उन कुछ कारों की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement