यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत में लॉन्च YouTube Music और YouTube Premium
YouTube ने आखिरकार भारत में अपनी प्रीमियम सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही भारत में अब YouTube Music भी उपलब्ध होगा. गूगल ने अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस YouTube Music को भारत के लिए लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ये सर्विस अमेरिका में थी. हाल ही में भारत में Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च किया गया है जो यूएस में काफी पॉपुलर है.
OnePlus 7 के ये फीचर्स होंगे खास, अब तक ये है जानकारी
OnePlus 7 की डीटेल्स तेजी से लीक हो रही हैं. इसका डिजाइन भी लीक हो चुका है और यह चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन की हाइप बननी शुरू हो चुकी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान बार्सिलोना में OnePlus का एक 5G प्रोटोटाइप डेमो के लिए रखा गया था.
Xiaomi: दुनिया का सबसे पतला एंड्रॉयड TV हुआ सस्ता, ये है नई कीमत
शाओमी ने भारत में अपने Mi LED TV 4 Pro 55-इंच की कीमतों में कटौती की है. अब स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत अब 47,999 रुपये हो गई है. जबकि पहले इसकी कीमत 49,999 रुपये थी. गौर करने वाली बात ये है कि Mi स्मार्ट TV की कीमत में कटौती सैमसंग द्वारा भारत में 4K UHD स्मार्ट TV की नई रेंज पेश किए जाने के बाद की गई है.
Tech Tips: WhatsApp पर ऐसे छुपाएं अपना फोन नंबर
अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो अपना कॉन्टैक्ट नंबर डालना एक अनिवार्य प्रक्रिया है. लेकिन हर कोई या कहें वो लोग अपनी प्राइवेसी ज्यादा पसंद करते हैं उन्हें कॉन्टैक्ट शेयर करने की अनिवार्यता ज्यादा पसंद नहीं आती. वॉट्सऐप सर्विस की शुरुआत करने के लिए आपका फोन नंबर मांगता है और ये नंबर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कोई भी व्यक्ति देख सकता है.
WhatsApp फ्रॉड: SBI ने कस्टमर्स को किया आगाह, यहां जानें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अकाउंट होल्डर्स को आगाह किया है कि वो WhatsApp के फेक मैसेज से अवेयर हो जाएं. देश के सबसे बड़े बैंक ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वॉर्निंग शेयर किया है. हाल के दिनों में यूजर्स के पास फेक वॉट्सऐप मैसेज मिल रहे थे जिसमें उनसे उनकी आर्थिक जानकारी मांगी जा रही थी. इसके बाद ही ट्विटर पर SBI ने ये वॉर्निंग जारी की है.