scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp में आ रहा है वेकेशन मोड, आपको होगा ये फायदा

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आने वाला है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाल वॉट्सऐप अपडेट के साथ वैकेशन मोड दिया जाएगा. इसके तहत यूजर्स कन्वर्सेशन को लंबे समय तक के लिए म्यूट कर सकते हैं.

दो डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung W2019

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने प्रीमियम फ्लिप स्मार्टफोन W2019 लॉन्च कर दिया है. इस हाई एंड क्लैमशेल स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स – गोल्ड एक्सट्रीम एडिशन और प्लैटिनम गोल्डेन कॉलेक्टर एडिशन में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

ABS के साथ रॉयल एनफील्ड Thunderbird 500X लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने Thunderbird 500X ABS मॉडल को लॉन्च कर दिया है. ABS से लैस इस नई बाइक की कीमत 2.60 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) रखी गई है.

इस भारतीय ने FB में ढूंढी खामी, कंपनी ने दिए 1.10 लाख रुपये

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक में आए दिन बग (खामियां) निकलती हैं. फेसबुक बग ढूंढने में भारतीय काफी आगे हैं. फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत इन्हें इनाम देता है.

Hyundai Verna 1.4-लीटर डीजल वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी Verna के 1.4-लीटर डीजल वेरिएंट को पेश किया है. Hyundai Verna 1.4-लीटर डीजल दो वेरिएंट: E और EX में उपलब्ध रहेगी. साथ ही कंपनी ने 1.6 लीटर रेंज में भी दो नए वेरिएंट को पेश किया है.

Advertisement
Advertisement