scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Asus के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 7 हजार रुपये तक की बड़ी छूट

Asus 6Z फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इसकी आक्रामक कीमत, टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर और परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया था. इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब Asus द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये तक घटा दी गई है. साथ ही पिछले साल लॉन्च हुए Asus 5Z (Zenfone 5Z) की कीमत में भी 7,000 रुपये तक की कटौती की गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को यहां रेगुलर एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Advertisement

14 नवंबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की सेल, फोन्स पर मिलेंगे बड़े ऑफर्स

Flipkart द्वारा बिग मोबाइल बोनांजा सेल का आयोजन किया जाना है. इस सेल की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. इस पांच दिवसीय सेल का आखिरी दिन 18 नवंबर होगा. ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा इस दौरान काफी सारे ब्रांड्स के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इन ब्रांड्स में शाओमी, रियलमी, सैमसंग, ऐपल और वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं.

भारत में Vivo के 5 साल पूरे, कंपनी ने फोन्स पर लगाई ऑफर्स की झड़ी

Vivo Z1 Pro, V17 Pro, Z1x, U10, Y15 और Y12 जैसे स्मार्टफोन्स पर मंगलवार से डिस्काउंट दिया जा रहा है. चीनी कंपनी द्वारा ये ऑफर भारत में पांच साल पूरे होने की खुशी में दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा भी कई ऑफर्स वीवो द्वारा दिया जा रहा है, जिसका फायदा ग्राहक 12 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक उठा सकेंगे. इन ऑफर्स का फायदा ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही चैनल्स के जरिए उठा सकेंगे.

ऑटो सेक्‍टर को फेस्टिव सीजन का मामूली फायदा, अक्‍टूबर में दूर हुई सुस्‍ती

कई महीनों से सुस्‍ती झेल रही ऑटो इंडस्‍ट्री को फेस्टिव सीजन में थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, बीते अक्‍टूबर महीने में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स यानी यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस माह में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़कर 2,85,027 वाहन पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी.

Advertisement

पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग Galaxy A51

सैमसंग Galaxy A51 गैलेक्सी A सीरीज का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा. Galaxy A51 को अगले साल से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन ये रेंडर्स में पहले ही नजर आ चुका है. रेंडर्स से ये जानकारी मिली है कि Galaxy A51, गैलेक्सी नोट 10 जैसे मिलते-जुलते डिजाइन में आएगा. साथ ही इसमें टॉप सेंटर पोजिशन में पंच होल कैमरा डिजाइन भी देखने को मिला है. इसका डिस्प्ले 6.5-इंच का हो सकता है.

Advertisement
Advertisement