यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
आज Apple लाएगा नया iPhone, यहां देखें Live Streaming
भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 PM को टेक दिग्गज कंपनी Apple अपने एक स्पेशल इवेंट के दौरान नए iPhones को लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि कंपनी आज तीन नए iPhones को लॉन्च करेगी. इनमें से दो फोन iPhone XS और iPhone XS Plus कथित तौर पर टॉप-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होंगे, वहीं iPhone XC कम कीमत वाला होगा.
ऐपल की वेबसाइट पर लीक हुए नए आईफोन के नाम
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल ने स्टीव जॉब्स थियेटर में एक स्पेशल इवेंट आयोजन किया है. ये अब कुछ घंटे में शुरू होगा. इसे भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से देखा जा सकेगा. कई तरह के लीक और रिपोर्ट सामने आ चुके हैं. लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से ही कुछ बड़ी जानकारियां सामने आ गई हैं.
Thomson के 50-55 इंच के दो नए 4K TV मॉडल भारत में लॉन्च
Thomson ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए 50 और 55 इंच के दो नए 4k UHD स्मार्ट TV मॉडलों को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 33,999 रुपये और 39,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दोनों नए टीवी मॉडलों की बिक्री 13 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी.
Jio दे रहा है 50 रुपये का कैशबैक, ऐसे करना होगा रिचार्ज
पिछले हफ्ते जियो ने भारतीय बाजार में अपने दो साल पूरे कर लिए. अपनी दूसरी सालगिरह के खास मौके पर कंपनी ने पहले ग्राहकों को कैडबरी चॉकलेट के खाली रैपर के जरिए 1GB फ्री डेटा दिया. फिर लगातार 5 दिनों तक प्रतिदिन ग्राहकों को 2GB डेटा दिया गया. अब PhonePe के जरिए 300 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज किए जाने पर कंपनी द्वारा 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
सैमसंग ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोला
भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को बेंगलुरू में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जबकि इसके दो महीने पहले ही कंपनी ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माण फैक्ट्री खोली थी.