यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Google ने हटाए ये 24 ऐप, तुरंत डिलीट करें और अपना बैंक अकाउंट देखें
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ नए ऐप्स मैलवेयर से प्रभावित मिले हैं. इन ऐप्स ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के यूजर्स को टारगेट किया है. ऐप्स में जो मैलेवयर पाया गया है उसका नाम 'Joker' है और ये काफी खतरनाक है.
Realme 5 Pro का सबसे भरोसेमंद रिव्यू: 15 हजार के अंदर अच्छा ऑप्शन
भारत में त्योहारों का मौसम आ गया है. इसी मौसम में भारतीय ज्यादा खरीदारी करते हैं. इसी मौके को भुनाने के लिए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती हैं. इसी कड़ी में स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा भी ढेरों स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की जा रही है. रियलमी ने हाल-फिलहाल में एक के बाद एक कई फोन्स को लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने Realme 5 और Realme 5 Pro की लॉन्चिंग की थी. हम यहां आपको Realme 5 Pro का रिव्यू बताने जा रहे हैं.
BSNL लाया 'स्मार्ट प्लान', मिलेगा 90GB डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्ट प्लान की घोषणा की है. ये प्लान बीते दिनों केरल में उतारा गया है. कंपनी का ये प्लान खासतौर पर डेटा को ध्यान में रखकर उतारा गया है और BSNL द्वारा केरल के काफी हिस्सों में 4G सेवा उपलब्ध कराई जाती हैं.
Flipkart पर 72 घंटे की स्पेशल सेल, इन स्मार्टफोन्स पर उठाएं लाभ
एक बार फिर से फ्लिपकार्ट पर रियलमी के रियलमी डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है. 72 घंटे तक चलने वाली ये सेल शुरू हो चुकी है और ये 14 सितंबर तक जारी रहेगी. इस दौरान रियलमी की ओर से स्मार्टफोन्स पर ढेरों डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल के दौरान ही रियलमी द्वारा फ्लिपकार्ट पर 64MP कैमरे वाले Realme XT की भी लॉन्चिंग की जाएगी. इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल दोपहर 12 बजे होगी.
24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन Vivo U10
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में अपने पहले U Series स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान किया है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और 24 सितंबर को भारत में Vivo U10 लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.