scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

क्रिकेट लवर्स के लिए Jio ने उतारा 251 रुपये का प्लान, मिलेगा इतना डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में IPL सीजन में क्रिकेट लवर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया था. इनकी कीमत क्रमश: 199 रुपये और 499 रुपये रखी गई है. इन प्लान्स में रोज 1GB डेटा मिलता है. अब रिलायंस जियो ने भी क्रिकेट लवर्स के लिए खासतौर पर क्रिकेट पैक पेश किया है, ताकी यूजर्स IPL 2019 का मजा अपने स्मार्टफोन पर ले सकें. इस नए प्लान की कीमत 251 रुपये रखी गई है.

फोल्डेबल डिजाइन और 60MP कैमरे के साथ आ सकता है Xiaomi का ये स्मार्टफोन

Advertisement

Xiaomi ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के दो विडियोज पहले ही जारी किए थे. ऐसी चर्चा है कि चीनी कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 2019 के Q2 में पेश करेगी. अब एक लीक के हवाले से जानकारी मिली है कि शाओमी के डबल फोल्डेबल डिवाइस को Mi MIX 4 का नाम दिया जाएगा.

नीरव मोदी की लग्जरी कारें होंगी नीलाम, शुरुआती कीमत 2.38 लाख, देखें लिस्ट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 22 फरवरी को  पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ की गड़बड़ी के आरोपी नीरव मोदी के 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शेयर, जमा और लग्जरी कारें फ्रीज कर दी थीं. अब ED को नीरव मोदी की लग्जरी कारों की नीलामी के लिए क्लियरेंस मिल गया है. नीरव मोदी की कारों की लिस्ट में 1.38 करोड़ रुपये की Rolls Royce Ghost से लेकर 2.38 लाख रुपये की Honda Brio तक शामिल है.

Jeep Compass को टक्कर देने आ रही Volkswagen की पहली कॉम्पैक्ट SUV

Volkswagen ने T-Roc को साल 2017 में फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश किया था. MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड T-Roc फॉक्सवैगन की बेबी SUV है. इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है.

Advertisement

Sound One X60 रिव्यू: म्यूजिक के लिए एवरेज, कॉलिंग के लिए बेहतर

हांग-कांग बेस्ड टेक कंपनी साउंड वन ने भारत में फरवरी के महीने में अपने नेकबैंड स्टाइल वाले X60 वायरलेस हेडफोन को लॉन्च किया था. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इस हेडफोन को म्यूजिक और कॉल दोनों के लिए ही डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,490 रुपये रखी है, हालांकि फ्लिपकार्ट अभी ये 1,890 रुपये में उपलब्ध है. हमने इस हेडफोन को काफी दिनों तक यूज किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement