यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Jio ब्रॉडबैंड और टीवी 15 अगस्त से, 500 रुपये का हो सकता है प्लान
जियो गीगाफाइबर के तहत यूजर्स को मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वॉयस ऐक्टिवेटेड वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि यूजर्स इस नेटवर्क के जरिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट में 360 डिग्री कॉन्टेंट भी देख सकते हैं.
सैमसंग का 13MP कैमरा और 3GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता
सैमसंग ने भारत में फिर एक स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. ये स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime 2 है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत दूसरी बार कम की है.
Jio से मुकाबले के बीच वोडाफोन ने उतारा नया 99 रुपये का प्लान
वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 99 रुपये है. वोडाफोन के इस प्लान का मुकाबला जियो के 98 रुपये और एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान से है.8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये नया स्मार्टफोन
Oppo R17 स्मार्टफोन को पिछले कुछ समय से लीक में लगातार देखा जा रहा था. इस स्मार्टफोन में खासतौर पर नया कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है.
क्या है मैन इन डिस्क साइबर अटैक? आपका फोन हो सकता है टारगेट
इस तरह के अटैक से आपके स्मार्टफोन के ऐप्स क्रैश कर सकते हैं इसके अलावा मोबाइल फोन में बाहर से कोई हैकर खतरनाक कोड भी डाल सकता है.