scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Royal Enfield Bullet 500 ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Royal Enfield Bullet 500 का नाम उन रॉयल एनफील्ड बाइक्स में शामिल हो गया है, जिन्हें ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Bullet 500 नए साल में रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक है जिसमें ABS दिया गया है. कुछ डीलर्स के मुताबिक इसके बाद Bullet 350 का नंबर है.

Flipkart: स्मार्ट TV मॉडलों पर 14,500 रुपये तक डिस्काउंट

नए साल के जश्न और पोंगल, मकर संक्रांति और लोहड़ी के खास मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए Thomson ने अपने TV मॉडलों की कीमत घटा दी है. कंपनी 14,500 रुपये तक डिस्काउंट और पुराने CRT, LED और LCD TVs पर एक्सचेंज डील्स दे रही है. थॉमसन की ओर से ये ऑफर 15 जनवरी, 2019 तक दिया जा रहा है.

Advertisement

Vodafone ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 1.4GB डेटा

वोडाफोन इंडिया ने हाल ही में 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था और इस प्लान में डेटा घटाकर वैलिडिटी को बढ़ा दिया था. 399 रुपये वाले प्लान में अब 1.4GB डेटा की जगह रोज 1GB दिया जाता है. हालांकि अब वोडाफोन ने 396 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन के इस नए प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा 69 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, जोकि काफी हद तक पुराने 399 रुपये वाले ओपन मार्केट प्लान की तरह ही है.

Hyundai की इन कारों पर 50 हजार तक डिस्काउंट, देखें लिस्ट

जनवरी के महीने में Hyundai अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. ये डिस्काउंट न्यू ईयर स्किम के तहत दिए जा रहे हैं. हालांकि इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए जारी किया गया है. डिस्काउंट में Creta और हाल में लॉन्च की गई Santro शामिल नहीं होगी. डिस्काउंट्स के अलावा हुंडई की ओर से सारे प्रोडक्ट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Honor View 20 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, फ्री मिलेगा ईयरफोन

Advertisement

Honor View 20 की प्री-बुकिंग भारत में हॉनर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है. आपको बता दें Honor View 20 की लॉन्चिंग भारत में 29 जनवरी को की जाएगी. आपको बता दें Honor View 20 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट है. इसकी बड़ी खूबी की बात करें तो यहां सेल्फी कैमरे लिए डिस्प्ले होल दिया गया है.

Advertisement
Advertisement