scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi ने जारी किया Mi A3 का टीजर, होगी Mi A सीरीज की धमाकेदार वापसी

कुछ हफ्तों पहले शाओमी ने अपने नए प्रीमियम मिडरेंज फोन को Mi CC सीरीज के तहत चीन में लॉन्च किया था. Mi CC सीरीज के तहत चीन में Mi CC9 और Mi CC9e को लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि इनका डेब्यू Mi A सीरीज के तहत किया जा सकता है. अब तक Mi A सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए केवल कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब शाओमी ने खुद इस फोन को लेकर टीजर जारी किया है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल में Honor 20i, Honor 20 पर मिलेगा डिस्काउंट

Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने घोषणा की है कि कंपनी फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग 'बिग शॉपिंग डेज' सेल के दौरान Honor 20i और Honor 20 स्मार्टफोन्स पर ऑफर देगी. इन स्मार्टफोन्स पर डील्स 15 जुलाई से लेकर 18 जुलाई के बीच उबपलब्ध होंगे. इस दौरान ग्राहक Honor 20i पर प्रीपेड ट्रांजैक्शन के जरिए 1,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड्स के जरिए Honor 20i और Honor 20 पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का भी फायदा उठा पाएंगे.

Vodafone-Idea का बड़ा ऑफर, इन प्लान्स में मिलेगा रोज 400MB फ्री डेटा

ऐसा लग रहा है कि नए ग्राहकों को आकर्षित करने और पुराने ग्राहकों को बचा कर रखने के लिए एडिशन डेटा देना टेलीकॉम कंपनियों की नई कोशिश है. एयरेटल और बीएसएनएल ने अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्सट्रा मोबाइल डेटा देना शुरू किया, तो अब वोडाफोन-आइडिया ने भी ये काम करना शुरू कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया द्वारा ग्राहकों को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ 400MB एडिशनल डेटा दिया जा रहा है.

Amazon सेल में इतने सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Amazon प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है और ये 16 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. हालांकि सेल शुरू होने से पहले ऐमेजॉन ने कुछ डील्स का खुलासा किया है, जो स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर दिए जाएंगे. इस दौरान कई नई लॉन्चिंग भी देखने को मिलेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक डेडीकेटेड पेज पर ऑफर्स को लिस्ट किया गया है.

Advertisement

Realme 4-Realme 4 Pro हुए स्पॉट, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Realme भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन्स को 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि इस बीच यूरेशियन इकोनॉमिक कमिशन में Realme 4 और Realme 4 Pro को कथित तौर पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. EEC पर तीन मॉडल नंबर्स को स्पॉट किया गया है और नंबर्स से पता चल रहा है कि इनमें से दो Realme 4 और Realme 4 Pro होंगे.

Advertisement
Advertisement