scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Mi Smart Bulb अब ओपन सेल में, जानिए खासियत

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने कुछ समय पहले भारत में Mi LED Smart Bulb लॉन्च किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ये Mi LED Smart Bulb ओपन सेल में मिलेगा. शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने ट्वीट करके कहा है कि इस वाईफाई एनेबल्ड Mi LED Smart Bulb को ओपन सेल में बेचा जाएगा.

BSNL ने उतारा 'अभिनंदन 151' प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये फायदे

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए प्रीपेड प्लान 'अभिनंदन 151' को पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान की कीमत 151 रुपये रखी गई है. इस नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB डेली डेटा और 24 दिनों तक रोज 100SMS मिलेगा.

Advertisement

Samsung Galaxy A10e पेश कर दिया गया है, जानिए क्या है इसमें खास

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने Galaxy A10e पेश कर दिया है. इसके  साथ ही कंपनी ने Galaxy A20 और Galaxy A50 भी लॉन्च किया है. आपको बता दें कि Galaxy A20 और Galaxy A50 भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में Galaxy A10e स्मार्टफोन्स के साथ इन दोनों स्मार्टफोन्स को पेश किया है.

Hyundai Venue: इस कॉम्पैक्ट SUV के लिए 2 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

Hyudai की Venue को भारत में 21 मई को लॉन्च किया गया था. अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को बाजार से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. ये हुंडई की भारत में पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV है. इसकी लॉन्चिंग कंपनी ने 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत से की है. ये कार इतनी पॉपुलर हो रही है कि 21 मई को इसकी कीमत सामने आने से पहले ही इसे 15,000 बुकिंग मिल चुकी थी. अब इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.

ज्यादा मैसेज किया तो WhatsApp आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है

WhatsApp ने हाल के ही दिनों में फेक न्यूज और मिस इनफॉर्मेशन को लेकर काफी काम किए हैं. स्पैम रोकने के लिए भी कुछ नए फीचर्स लाए गए हैं. अब कंपनी उन लोगों के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी में है जो इस ऐप को गलत तरीके से यूज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement