scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Twitter: हमेशा के लिए घर से काम कर सकते हैं इंप्लॉई, ऑफिस जाना उनकी मर्जी

Twitter उन कंपनियों में से एक जिसने कोरोना वायरस आउटब्रेक शुरू होते ही अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने इंप्लॉइज से कहा है कि वो जब तक चाहें तब तक घर से ही का कर सकते हैं.

Huawei ने भारत में लॉन्च किए वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी टेक कंपनी Huawei ने भारत में नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. Huawei FreeBuds 3 की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

25 मई को Realme का मेगा इवेंट, लॉन्च होंगे 8 नए प्रोडक्ट्स

Realme ने घोषणा की है कि कंपनी 25 मई को चीन में एक इवेंट होस्ट करेगी. इस इवेंट में कंपनी के 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. वीबो में शेयर किए गए इवेंट के पोस्टर में कुछ प्रोडक्ट्स का टीजर जारी किया गया है. इसमें ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS), एक पावरबैंक और एक स्मार्टफोन नजर आ रहा है.

Twitter में आया दिलचस्प फीचर, Retweet ट्रैक करना पहले से बेहतर

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में एक नया फीचर आया है. इस फीचर के जरिए Retweet के बारे में बेहतर जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल ये फीचर iOS ऐप के लिए लाया गया है.

Instagram में जुड़े नए फीचर्स, YouTube जैसा एक खास फीचर भी आया

इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इनमें से कुछ फीचर लॉन्च भी किए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि अब एक साथ 25 कॉमेन्ट्स डिलीट किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement