यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
जानिए क्यों iPhone 11 फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ड्रीम फोन जैसा है
फोटोग्राफी के लिए iPhone 11 एक शानदार स्मार्टफोन है. लगभग 15 दिन इसे यूज करने के बाद ये कह सकता हूं कि ये फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक ड्रीम स्मार्टफोन की तरह है. इससे पहले तक इस मामले में Pixel बेटर था और फोटोग्राफी शौकीन इसे पसंद करते थे, लेकिन iPhone 11 के बाद से अब कई चीजें बदल गई हैं.
Amazon पर Apple की सेल, मिल रहे हैं डिस्काउंट और ऑफर्स
Amazon इंडिया द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. ऐपल डेज सेल 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक लाइव रहेगा. इस दौरान कुछ पॉपुलर ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां सेल में iPhone XR अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध है, साथ ही यहां नए AirPods Pro को भी सेल किया जा रहा है.
22 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Vivo U20, मिलेगी बड़ी बैटरी
Vivo U10 का अपग्रेड मॉडल भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है. ये Vivo U20 होगा. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ महीनों पहले U सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo U10 को भारत में लॉन्च किया था. अब वीवो ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में नए Vivo U20 आधिकारिक तौर पर 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. Vivo U20 के लिए लॉन्च डेट को कंफर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है.
Apple TV, Apple TV+ और Apple TV 4K: इनमें क्या फर्क है? आपके लिए बेस्ट क्या है
अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने हाल ही में भारत में Apple TV+ सर्विस की शुरुआत की है. ये सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसके तहत आप 99 रुपये हर महीने दे कर Apple TV+ को सब्सक्राइब कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने कहा है कि अब Apple TV+ का सपोर्ट Amazon Fire TV में भी दिया गया है.
Apple AirPods Pro भारत में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
Apple AirPods Pro भारत में अब उपलब्ध है. इसकी कीमत 24,900 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने पुराने AirPods की कीमत भी बदल दी हैं. पहला Apple AirPods अब 14,900 रुपये में मिलेगा, जबकि वायरलेस चार्जिंग केस के साथ इसे 18,900 रुपये में खरीद सकते हैं.