scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

PHOTOS: जानें नए iPhone XS-XS Max के टॉप फीचर्स

ऐपल इवेंट के दौरान तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं – iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. इनमें से दो स्मार्टफोन दिखने में एक जैसे ही लगते हैं. आप ये कह सकते हैं कि ये दोनों ही iPhone X जैसे लगते हैं. डिजाइन कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. हालांकि ये iPhone XS और XS Max गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे जो इन्हें देखने में अलग बनाएगा.

चार साल पहले लॉन्च हुआ गूगल का यह ऐप अब हो रहा है बंद

Advertisement

गूगल का Inbox ऐप अब आधिकारिक तौर पर शटडाउन होने वाला है. कंपनी यूजर्स को मार्च तक का टाइम देगी. इस दौरान यूजर्स इन्बॉक्स से जीमेल पर शिफ्ट कर सकते हैं.

iPhone X, 8, 7 ,6s की कीमत भारत में घटी, कीमत 29,900 रुपये से शुरू

Apple ने बुधवार को अपने iPhone मॉडलों के नए लाइनअप को पेश किया है. ये नए मॉडल iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR हैं. इस बीच परंपरानुसार कंपनी ने अपने पुराने iPhone वेरिएंट्स की कीमतें दुनियाभर में कम कर दी हैं. ऐसे में कीमतें भारतीय बाजार में भी कम हुई हैं.

बड़े डिस्प्ले के साथ Apple की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें खूबियां

Apple ने बुधवार को एक इवेंट के दौरान फोर्थ जनरेशन ऐपल वॉच को लॉन्च किया. कंपनी ने इस वॉच की डिजाइन नई है और इसमें स्क्रीन भी बड़ी दी गई है. पुराने मॉडल की तुलना में इसके बेजल्स काफी पतले हैं. बाकी हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें सिरेमिक बिल्ड, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, स्विमप्रूफ कैपेबिलिटी शामिल हैं.

iPhone XR लॉन्च, डुअल सिम सपोर्ट और एक रियर कैमरा

स्टीव जॉब्स थियेटर में ऐपल ने अपने स्पेशल इवेंट में नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च किए हैं. तीन आईफोन में से एक iPhone XR दूसरे दोनों iPhone Xs और iPhone XS के मुकाबले कम कीमत वाला है. इसे आप सस्ता नहीं कह सकते हैं खासकर भारतीय मार्केट के हिसाब से.

Advertisement

Advertisement
Advertisement