scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google अब ओरिजनल रिपोर्टिंग को देगा तरजीह, ऐल्गोरिद्म में बदलाव

अमेरिकी टेक कंपनी Google अपने सर्च ऐल्गोरिद्म में बदलाव कर रही है. ये दरअसल न्यूज सर्च के लिए है. कंपनी ने कहा है कि ऑरिजनल रिपोर्टिंग पर जोर देगी और इसे सर्च रिजल्ट में भी ऊपर रखेगी. इसके लिए कंपनी ने 10 हजार से ज्यादा ह्यूमन रिव्यूअर को नए इंस्ट्रक्शन्स दिए हैं.

भारतीय हैकर ने Uber में ढूंढी बड़ी खामी, मिला लाखों का इनाम

भारतीय एथिकल हैकर और ऐप सिक्योर के फाउंडर आनंद प्रकाश ने एक बार फिर से Uber की बड़ी खामी को उजागर किया है. इसके लिए Uber ने उन्हें 6,500 डॉलर (लगभग 4.61 लाख रुपये) का इनाम दिया है. इससे पहले भी उन्होंने Uber के ऐसा बग ढूंढा था जिसका फायदा उठा कर कोई अनलिमिटेड राइड ले सकता था.

Advertisement

Realme ने 1,799 का वायरलेस हेडफोन और 1,299 का पावर बैंक किया लॉन्च

Realme ने 64MP कैमरे वाले Realme XT स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने Realme पावर बैंक और Realme Buds वायरलेस ईयरफोन्स को भी लॉन्च किया है. इस वायरलेस हेडफोन की कीमत कंपनी ने 1,799 रुपये रखी है. इसे रियलमी ऑनलाइन स्टोर और ऐमेजॉन इंडिया की साइट से खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को ये ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

लॉन्च से पहले Vivo V17 Pro के बारे में ये जानकारियां आई सामने

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo इस भारत में V17 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे 20 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिय है और इसके मुताबिक इसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

64MP कैमरे के साथ Realme XT भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Realme ने भारत में अपने मोस्ट अवेटेड Realme XT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी भी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement