यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
JioGigafiber से जुड़े सभी सवालों के जवाब, कल से रजिस्ट्रेशन शुरू..
देश भर में हजारों यूजर्स पहले से जियो गीगाफाइबर की सर्विस यूज कर रहे हैं. इन्हें टेस्टिंग के लिए दिया गया है और प्लान फ्री हैं. यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलती है और महीने भर की डेटा लिमिट भी है.
आ गई हीरो Xtreme 200R, Pulsar NS200, Apache RTR 200 से मुकाबला
इस बाइक को कॉन्सेप्ट फॉर्म में सबसे पहले 2016 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. इसके बाद कंपनी ने इसे जनवरी में सारे स्पेसिफिकेशन्स के साथ शोकेस किया था.
Jio का जलवा, बाकी इन 3 कंपनियों की 3 साल में हालत पस्त
देश की तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों- एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन का मुनाफा पिछले तीन साल के दौरान आधा हो गया है. साथ ही इन कंपनियों के ऑपरेटिंग मार्जिन में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए चेताया गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में सुधार 2019-20 में उद्योग का एकीकरण पूरा होने के बाद ही दिखेगा.
लोकेशन ऑफ करने के बाद भी गूगल कर रहा है आपको ट्रैक
गूगल के मुताबिक कंपनी लोकेशन की जानकारी के लिए यूजर्स से इजाजत मांगती है और यूजर्स लोकेशन हिस्ट्री को रोक भी देते हैं तो इसे रोका नहीं जाता है. उदाहरण के तौर पर गूगल मैप्स आपके डेली ट्रैवल पर नजर रखता है और इसी आधार पर आपको सजेशन देता है.
Vivo का iPhone X जैसा दिखने वाला फोन भारत में लॉन्च, ये है कीमत
Vivo Y81 में iPhone X जैसा नॉच दिया गया है और सामने से इसे बेजल लेस डिजाइन वाला बनाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है.