यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
लॉन्च से पहले Realme Buds Air के सारे स्पेसिफिकेशन्स आए सामने
Realme द्वारा 17 दिसंबर को भारत में अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स यानी रियलमी बड्स एयर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी ने इन ईयरबड्स के कुछ खास फीचर्स को टीज किया है. कंपनी ने ये भी पुष्टि की है कि रियलमी बड्स एयर में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. अब लॉन्च से पहले ही इन ईयरबड्स के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. दरअसल, स्पेसिफिकेशन्स एक कंपेयर वाली फोटो के जरिए लीक हुई है. जहां इन नए ईयरबड्स की तुलना Apple AirPods 2 और Noise Shots X-Buds से की गई है.
Motorola का फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, आया टीजर
Motorola Razr (2019) लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. मोटोरोला ने Razr (2019) की भारत में लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया है. ये टीजर ट्वीट के जरिए जारी किया गया है. आपको बता दें इस मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी बिक्री जनवरी में शुरू होगी. इस स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग Galaxy Fold और Huawei Mate X से रहेगा.
Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 3 हजार तक की छूट
सैमसंग Galaxy A50s और Galaxy A70s पर अस्थाई तौर पर ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साउथ कोरियन कंपनी द्वारा इन हैंडसेट्स पर 3 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर है और इसका लाभ 13 से 31 दिसंबर के बीच लिया जा सकता है.
Mi Band 3i: 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर होगी सेल, कीमत- 1,299 रुपये
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट बजट फिटनेस बैंड Mi Band 3i को पिछले महीने लॉन्च किया था. हालांकि अब तक Mi Band 3i एक्सक्लूसिव रूप से भारत में ऑफिशियल मी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध था. हालांकि अब Mi Band 3i की बिक्री फ्लिपकार्ट पर भी होगी. इसकी बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी और साथ में कुछ ऑफर्स भी होंगे. Mi Band 3i में टच सेंसिटिव OLED डिस्प्ले और 20 दिनों की बैटरी दी गई है.
Fitbit Versa 2 Review: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन
Fitbit का Versa 2 हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी है. आइए जानते हैं कि क्या इस स्मार्टवॉच में पैसा लगाना सही होगा?