यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
भारत आएगा 108MP कैमरा और SD 865 प्रोसेसर वाला Xiaomi का ये स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कल यानी 13 फरवरी को चीन में Mi सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro हैं. भारत में आम तौर पर Mi सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च नहीं किए जाते हैं. लेकिन इस बार स्थिति बदल सकती है.
31 मार्च के बाद नहीं बिकेंगे BS4 वाहन, सुप्रीम कोर्ट का राहत से इनकार
अगर आपके पास BS4 इंजन की गाड़ी है तो 31 मार्च के बाद आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दोहराया है कि 31 मार्च के बाद से BS4 वाहन नहीं बिकेंगे.
OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, SD 865 के अलावा जानें क्या होगा खास
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल अपने फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro लॉन्च करेगा. लॉन्च किस महीने में होगा फिलहाल ये साफ नहीं है, लेकिन इससे पहले OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स लीक पाए गए हैं.
2 मार्च को डुअल पंचहोल सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा है Reno 3 Pro
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo का अगला स्मार्टफोन Reno 3 Pro भारत में अगले महीने लॉन्च हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये कन्फर्म कर दिया है.
Snadpragon 865 प्रोसेसर और 5G के साथ भारत में 25 को लॉन्च होगा iQOO 3
चीनी कंपनी iQOO भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है. 25 फरवरी को iQOO 3 भारत में लॉन्च किया जा सकता है. गौरतलब है कि iQOO की भी पेरेंट कंपनी BBK Electronics ही है जिसके तहत वीवो, ओपो, रियलमी और वन प्लस जैसे ब्रैंड आते हैं.