scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google ने जारी किया Android Q, ये हैं खास फीचर्स

गूगल ने एंड्रॉयड का अगला वर्जन Android Q जारी कर दिया है. हालांकि Android Q का फर्स्ट बीटा पेश किया गया है और पूरी तरह से इसे I/O कॉन्फ्रेंस में पेश किया जाएगा. Android Q में किए गए बदलाव अभी यूजर्स फोकस्ड नहीं हैं, बल्कि डेवेलपर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Reliance Jio: ये है 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स की लिस्ट

रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम मार्केट में 2016 में एंट्री ली थी. तब से लेकर अब तक कंपनी अपने प्लान्स को लेकर काफी आक्रामक रही है. जियो की ही वजह से डेटा की कीमत भारत में एकदम से सस्ती हो गई. जियो ने अपने कॉम्बो प्लान्स में ग्राहकों को काफी किफायती कीमत में कॉल और डेटा दोनों के फायदे देने शुरू किए. इसी के बाद से बाकी कंपनियों ने भी अपने प्लान्स की कीमत गिराई. हालांकि अभी भी 4G नेटवर्क के साथ लगभग सबसे बेहतर कॉम्बो प्लान्स जियो के पास ही हैं. हम यहां कंपनी के 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स की लिस्ट आपको दे रहे हैं.

Advertisement

15 करोड़ यूजर्स पर Adware अटैक! गूगल ने हटाए ऐप्स आप भी हटाएं

गूगल प्ले और मैलवेयर का रिश्ता पुराना है. गूगल इन्हें हटाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन समय समय पर प्ले स्टोर पर ऐडवेयर और मैलवेयर वाले ऐप्स मिल जाते हैं. गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐप्स हटाए हैं. एक बार फिर से रिपोर्ट आ रही है कि गूगल ने प्ले स्टोर से कुछ 210 ऐप्स हटा लिए हैं.

FB बंद होने वाला मैसेज हो रहा है वायरल, जानें क्या है सच्चाई

‘नमस्ते, मैं मार्क हूँ, फेसबुक के निदेशक सभी को नमस्कार’. सोशल मीडिया पर कहीं भी ऐसा लिखा हुआ देखें तो समझ लें ये फर्जी है. इसमें कोई दो राय है ही नहीं. फेसबुक की सर्विस कल से लगातार प्रभावित है, रूक रूक कर डाउन हो रही है. फेसबुक, इंस्टा और मैसेंजर में दिक्कते आ रही हैं. अब इसी को लेकर फेसबुक और वॉट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि इस मैसेज को 18 लोगों को भेजें वर्ना आपका फेसबुक अकाउंट शाम छह बजे से बंद हो जाएगा.

मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगी Jawa Motorcycle की डिलीवरी

जावा मोटरसाइकल्स ने Jawa और Jawa Forty-Two को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. दोनों ही बाइक्स को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली. इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग सितंबर 2019 तक के लिए बंद कर दी गई है. अब जानकारी मिली है कि इन बाइक्स की डिलीवरी मार्च के महीने में शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement