scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

एक बार फिर FB से हुई चूक, यूजर्स की जानकारी हो सकती थी चोरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है. फेसबुक में एक बग यानी खामी पाई गई है जिसका फायदा उठा कर हैकर्स यूजर्स की पर्सनल जानकारियां और उनके फ्रेंड्स की डीटेल्स हासिल कर सकते थे. प्राइवेसी को लेकर यह किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.

उड़ने वाली बाइक यूज करेगी दुबई पुलिस, ट्रेनिंग शुरू

दुबई पुलिस ने उड़ने वाली बाइक से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. होवरबाइक Hoversurf S3 को इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) कहा जाता है. यह व्हीकल ग्राउंड के ऊपर उड़ सकता है और इसे दुबई पुलिस इस्तेमाल करने की तैयारी में है.

Advertisement

Xiaomi ने UK में किया '1 रुपये' वाली सेल का आयोजन, शिकायत दर्ज

शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम में Mi 8 Pro, Redmi 6A और Mi Band 3 के साथ अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी. यहां भी कंपनी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में 'क्रेजी डील' फ्लैश सेल्स का आयोजन किया, जहां कंपनी ने GBP 1 यानी करीब 94 रुपये में कुछ स्मार्टफोन्स को खरीदने का ऑफर दिया. लेकिन स्टॉक एक झटके में खाली हो गया. यहां भी कुछ वैसा ही हुआ जैसा भारत में फेस्टिवल सेल के दौरान होता है. इस घटना के बाद UK के मार्केट में विवाद बढ़ा, जिसके बाद शाओमी यूके ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की गलतफहमी के लिए माफीनामा जारी किया.

लॉन्च से पहले सामने आईं नई Ertiga की जानकारियां, बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी सेकेंड-जेनरेशन Ertiga को 21 नवंबर को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई Ertiga भारत में 2012 से सेल में मौजूद फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी. नई मारुति सुजुकी Ertiga भारत में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे फेसलिफ्टेड Ciaz में दिया गया है. जबकि डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं आएगा. नई Ertiga में पुराने मॉडल की तरह 1.3-लीटर डीजल इंजन ही मिलेगा.

Advertisement

JBL ने लॉन्च किए दो नए 'पार्टी स्पेशल' स्पीकर्स, जानें खूबियां

ऑडियो ब्रांड JBL ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए JBL PartyBox 200 और JBL PartyBox 300 को लॉन्च किया है. इनकी कीमत भारतीय बाजार के लिए क्रमश: 32,499 रुपये और 35,999 रुपये रखी गई है. दोनों JBL ऑफिशियल स्टोर और बाकी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपबलब्ध है. कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पीकर्स हाउस पार्टी के लिए खासतौर पर बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement