यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart की नई सर्विस फ्लिपकार्ट प्लस लॉन्च, ये होगा फायदा
कंपनी ने कहा है कि यह कस्टमर बेनिफिट प्रोग्राम है और इसके तहत हमारे 100 मिलियन कस्टमर्स में से कोई भी क्वॉइन कमा कर फायदे और रिवॉर्ड्स अनलॉक कर सकता है.
पतंजलि के Kimbho ऐप की वापसी, होगा WhatsApp से मुकाबला
तंत्रता दिवस के मौके पर पतंजलि के किंभो (Kimbho) ऐप ने वापसी की घोषणा की है. इस ऐप को अपडेटेड फीचर्स के साथ गूगल प्ले स्टोर और ios ऐप स्टोर पर 27 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. इस बात की जानकारी पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर दी है. साथ ही बालकृष्ण ने ट्वीट में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है और लोगों से सुझाव मांगे हैं. भारत में किंभो ऐप का मुकाबला फेसबुक के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप से है.
JioPhone: आज से मिलेगी फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स की सुविधा
जियोफोन यूजर्स को आज से फेसबुक, यू्ट्यूब और गूगल मैप्स जैसी पॉपुलर ऐप्स की सेवाएं आज से मिलनी शुरू हो जाएंगी. हालांकि वॉट्सऐप के लिए ग्राहकों को इंतजार करना होगा.
Jio Gigafiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
जियो गीगाफाइबर से न सिर्फ इंटरनेट चलेगा, बल्कि गीगा टीवी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन भी काम करेंगे. इसके लिए कंपनी आपके लोकेशन पर गीगा राउटर लगाया जाएगा.
ट्विटर लाइट ऐप अब भारत में उपलब्ध, खराब नेटवर्क में भी तेजी से चलेगा
ट्विटर ने भारत में अपने ट्विटर लाइट एंड्रॉयड ऐप को उपलब्ध करा दिया है. इस ऐप की साइज 3MB है और इससे खराब नेटवर्क में भी बेहतर तरीके से ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.