यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
YouTube में ऐसे वीडियोज पोस्ट करेंगे तो चैनल हो सकता है ब्लॉक
वीडियो शेयरिंग दिग्गज यू-ट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने के अपने प्रयास में जुलाई से सितंबर के बीच करीब 78 लाख वीडियो हटा दिए हैं. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि यदि कोई भी हमारी गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेगा तो हम उसके चैनल को ही ब्लॉक कर देंगे.
OnePlus 6T के इस नए एडिशन की बिक्री भारत में शुरू
OnePlus 6T के नए McLaren एडिशन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. ग्राहक अब इसे अमेजन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस लेटेस्ट OnePlus 6T वेरिएंट में स्पीडमार्क McLaren ब्रांड लोगो और टॉप स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.
नए सेफ्टी फीचर के साथ यामाहा की Saluto रेंज भारत में लॉन्च
यामाहा ने UBS के साथ नए Saluto रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये रखी गई है, वहीं इसके फ्रंट डिस्क वाले टॉप-स्पेक 125cc मॉडल की कीमत 60,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
FB के लिए फिर मुसीबत की घड़ी! 68 लाख अकाउंट पर असर
फेसबुक ने उस बग के लिये माफी मांगी है जिससे यूजर्स की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ सकती थीं जिन्हें उन्होंने कभी साझा नहीं किया. इस बग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स के जरिए 12 दिन के भीतर 68 लाख लोगों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं.
Airtel ने बदला ये प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा
भारती एयरटेल ने अपने 199 रुपये वाले ओपन मार्केट में लंबे समय के बाद कुछ बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद कंपनी अब अपने 199 रुपये वाले प्लान में पहले से ज्यादा डेटा देगी. कंपनी अब अपने इस प्लान में कुल 2.8GB डेटा ग्राहकों को ज्यादा देगी.