scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

Advertisement

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Trick: बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं YouTube वीडियोज

पीसी इस्तेमाल करें या स्मार्टफोन आमतौर हम सभी लोग म्यूजिक के लिए YouTube को यूज करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस प्लेटफॉर्म की कंटेंट लाइब्रेरी काफी बड़ी है. यूट्यूब पर लगभग सभी गाने मिल जाते हैं, साथ ही यहां कस्टम रिमिक्स और कवर वर्जन भी मिल जाते हैं.

Instagram: अब डेस्कटॉप से भी कर सकते हैं डायरेक्ट मैसेज, ये है तरीका

Instagram पर एक नए फीचर की शुरुआत हो रही है. यूजर्स इस फीचर की मांग काफी पहले से करते आए हैं. अब आप इंस्टाग्राम वेब से डायरेक्ट मैसेज यानी DM कर सकते हैं. इससे पहले तक Instagram Web से आप किसी यूजर को मैसेज नहीं कर सकते थे.

Advertisement

Windows 10 यूजर्स के लिए आया Chromium Edge ब्राउजर, ये हैं खासियत

माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर काफी समय से फेल रहे हैं. खास तौर पर गूगल क्रोम और फायरफॉक्स के मुकाबले लोग माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर को कम तरदीह देते हैं. वो चाहे Edge हो या Internet Explorer. शायद यही वजह कि अब कंपनी Chromium engine बेस्ड Edge browser जारी कर रही है.

Nokia Discount Offers: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बड़ी छूट, यहां देखें लिस्ट

Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन्स लाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में ढेरों स्मार्टफोन्स की कीमतें घटा दी हैं. कंपनी ने ये कीमतें बाजार में दूसरे स्मार्टफोन्स से मुकाबले के बीच घटाई हैं. HMD ग्लोबल ने जिन स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाई हैं, उनमें Nokia 7.2, 6.2, 4.2, 7.1, 6.1 Plus और 5.1 Plus का नाम शामिल है. नई कीमतों में स्मार्टफोन्स को ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक पर देखा जा सकता है.

लिमिटेड टाइम के लिए सस्ता हुआ BSNL का ये प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो अपने सस्ते डेटा और कई ऑफर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन BSNL भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स लाता रहता है. इस बार सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबले के बीच अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स की कीमतें तय कर दी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement